'लव किया तो दहेज कैसा', शादी से पहले निरहुआ से बोलीं आम्रपाली दुबे!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2573549

'लव किया तो दहेज कैसा', शादी से पहले निरहुआ से बोलीं आम्रपाली दुबे!

Aamrapali-Nirahua Romantic Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. जिस भी फिल्म या गाने में निरहुआ और आम्रपाली साथ नजर आते हैं, वह सुपरहिट जरूर होता है. दर्शकों के बीच इनकी जोड़ी को लेकर जबरदस्त क्रेज है.

आम्रपाली और निरहुआ की बेडरूम हॉट केमिस्ट्री

Bhojpuri Song Love Kiya To Dahej Kaisa: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है. दर्शक दोनों की फिल्मों, गानों और म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस जोड़ी का हर प्रोजेक्ट नया हो या पुराना, यूट्यूब पर खूब देखा जाता है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक पुराना गाना लव किया तो दहेज कैसा ने फिर लोगों खूब सुन रहे हैं.

लव दहेज गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जबरदस्त केमिस्ट्री

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो लव किया तो दहेज कैसा में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री जबरदस्त है. जिसे बार-बार देखने का मन करता है. इस गाने (Love Kiya To Dahej Kaisa) को निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Dinesh Lal Yadav Nirahua and Aamrapali Dubey) ने गाया है. 

गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया

लव किया तो दहेज कैसा गाने को आजाद सिंह ने लिखा हैं. वहीं, विनय विनयवास ने म्यूजिक दिया है. इस गाने (Love Dahej) को नवंबर 2019 में सोनी म्यूजिक रीजनल के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. लव किया तो दहेज कैसा गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है.

​यह भी पढ़ें:भोजपुरी में जितने गाने रशियन पर बन गए, उतनी इंडिया में नहीं होंगी!

रोमांटिक केमिस्ट्री ने गाने की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया

इस म्यूजिक वीडियो में आम्रपाली दुबे दुल्हन के लुक में किसी प्यारी लग रही हैं. जबकि, दिनेश लाल यादव निरहुआ दूल्हे के रूप में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. दोनों स्टार के शानदार डांसिंग मूव्स और रोमांटिक केमिस्ट्री ने गाने की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है. 

यह भी पढ़ें:अब खेसारी लाल यादव के पास रशियन आयेगी! वो भी रोज-रोज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news