Arif Mohammad Khan News: आरिफ मोहम्मद खान को अब केरल से हटाकर बिहार का राज्यपाल बना दिया गया है. इसके अलावा बिहार से सटे राज्य ओडिशा के राज्यपाल पद से रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार किया गया है.
Trending Photos
Who Is Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. वे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह लेंगे. वहीं आर्लेकर को केरल भेज दिया गया है. इसके अलावा केरल के पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं बिहार से सटे राज्य ओडिशा के राज्यपाल पद से रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने इस संबंध में आदेश जार कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव से आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान?
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में जन्में आरिफ मोहम्मद खान ने छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखा था और एक जमाने में राजीव गांधी के काफी करीबी हुआ करते थे. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता से राजनीति में आए आरिफ मोहम्मद खान ने राजनीति में काफी सफलता हासिल की. वे 1977 में 26 साल की उम्र में कांग्रेस की टिकट पर बुलंदशहर की सियाना सीट से विधायक चुने गए. 1980 में कानपुर से सांसद बने. 8वीं, 9वीं और 12वीं लोकसभा के दौरान फिर से बहराईच निर्वाचन क्षेत्र से संसद पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें-'जिन्होंने खजाने को लूटा...', मंगल पांडेय ने लालू राज और नीतीश राज के अंतर को समझाया
शाहबानो केस में राजीव गांधी से मतभेद के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस छोड़ने के बाद खान मायावती की पार्टी बीएसपी में आए, और फिर बीजेपी का रुख किया. सियासी जानकारों का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाकर एनडीए सरकार ने बड़ा दांव खेल दिया है. आरिफ मोहम्मद उन नेताओं में शामिल हैं, जो पीएम मोदी के काफी करीबी हैं. वे मुस्लिम समाज और एनडीए सरकार के बीच ब्रिज की भूमिका निभा सकते हैं और चुनावों में इसका असर जरूर देखने को मिलेगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!