Holi Song: भोजपुरी होली गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस प्रिया रघुवंशी के बीच डांस भी देखने को मिल रहा है. खेसारी और प्रिया ने अपनी केमिस्ट्री से फैन्स का दिल जीत लिया है. गाना बहुत ही कमाल का है.
Trending Photos
New Bhojpuri Holi Song: फगुआ का महीना हो और भोजपुरी गाना ना बजे ये कैसे हो सकता है. भोजपुरी स्टार्स होली वाले गाने रिलीज करने में पीछे रह जाए ये हो नहीं सकता, क्योंकि बिना भोजपुरी गानों के फगुआ का रंग चढ़ता ही नहीं है. जब होली के अवसर पर भोजपुरी गाना बजता है तो धूम मच जाता है. हर शख्स का पैर थिरकने लगता है. वहीं, खेसारी लाल यादव होली के गाने लगातार रिलीज कर रहे हैं. खेसारी का एक और गाना '14 के होली बा' रिलीज हो गया है. कहा जा रहा है कि मार्केट में मारक मजा दे रहा है. आइए इस गाने के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का होली गाना '14 के होली बा' यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस प्रिया राघुवंशी नजर आ रहीं हैं. होली वाले इस सॉन्ग के वीडियो में खेसारी और प्रिया की जोड़ी बेहद धाकड़ लग रही है. दोनों के बीच काफी जबरदस्त रोमांस और प्यार देखने को मिल रहा है.
भोजपुरी गाना वीडियो '14 के होली बा’ को PAMMY RECORDS नाम के यूट्यूब चैनल पर 12 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को अपलोड किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने साथ मिलकर गाया है. इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि म्यूजिक विकास यादव ने दिया है.
यह भी पढ़ें:Pawan Singh: एक महीने तक जमशेदपुर में रुकेंगे पवन सिंह, आखिर क्या है वजह?
ध्यान रहें कि 14 मार्च, 2025 को होली है. इस तारीख से पहले ही होली मनाते खेसारी लाल यादव को देख फैंस इसे बेस्ट गाना कह रहे हैं. भोजपुरी गाना वीडियो '14 के होली बा’ का म्यूजिक और लिरिक्स बहुत ज्यादा अच्छा है. इस गाने को देखने वाले तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:'बहरा रहेला मरद', इस बार होली में खेसारी लाल यादव का बजेगा यही गाना!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!