Chatra Accident: झारखंड के चतरा जिले में एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 2 लोगों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
Trending Photos
Chatra Accident News: झारखंड के चतरा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 2 की मौत और 1 की हालत नाजुक बनी हुई है. दरअसल कुंभ स्नान के लिए परिजनों को बस पर छोड़कर घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार की इंट लदे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई हैं और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस हादसे में एक बाइक सवार और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि ट्रैक्टर पर सवार एक नाबालिग की हालत गंभीर है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान मोटरसाइकिल चालक आकाश विश्वकर्मा और दूसरे की पहचान ट्रैक्टर चालक अनिल यादव के रूप में हुई गई. घटना जिले के प्रतापपुर हंटरगंज मुख्य मार्ग स्थित बराटपुर जंगल की है.
ये भी पढ़ें: पागल सांड ने मचाया आतंक, आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर किया घायल
घटना को अपनी आंखों से देखने वाले लोगों ने बताया कि जब एक्सीडेंट हुआ उस वक्त ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी. यही कारण रहा कि ट्रैक्टर मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लेने के साथ ही पलट गया. जिससे ट्रैक्टर चालक ट्रॉली के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मैट्रिक की परीक्षा देने आए 2 छात्रों की पहले बदमाशों ने की जमकर पिटाई, फिर छीने पैसे
वहीं, मोटरसाइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे चालक को निकाल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भिजवा दिया है. जबकि ट्रैक्टर पर काम कर रहे एक नाबालिग बच्चे को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इनपुट - धर्मेंद्र पाठक
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!