Barh News: राजधानी पटना के बाढ़ में स्थित काशी उमानाथ घाट पर माघी पूर्णिमा के पावन दिन स्नान के लिए जहां एक ओर लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पर श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर घाट से कुछ ही दूरी पर आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल चल रहा है.
Trending Photos
Patna News: बाढ़: बिहार की काशी उमानाथ घाट पर माघी पूर्णिमा के दिन स्नान के लिए जहां लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पर श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं, घाट से चंद कदम दूर आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल चल रहा है. यहां उत्तरायण गंगा होने के कारण भूत खेलवा के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग जुटते हैं. भगत हाथों में डंडा और झाड़ू लेकर महिला के शरीर से भूत झाड़ने का दिखावा करते हैं. जैसे-जैसे ढोल पर थाप तेज होती है, महिलाएं और तेजी से अपना सर धुनने लगती हैं. वे हाथों में तलवार या डंडा लेकर झूम-झूम कर नाचने और गाने लगती हैं.
ये भी पढ़ें: सावधान! 48 घंटे बाद मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, पढ़िए IMD वेदर अपडेट
महिलाओं के इस रूप और उनका डरावना चेहरा देखकर लोगों की भीड़ डर से पीछे हट जाती है. कुछ देर तक सिर धुनने और नाचने के बाद महिला थककर भीड़ में बैठ जाती है. फिर कुछ देर बाद वही खेल शुरू होता है. परिवार के कुछ लोग उन्हें घेर कर खड़े होते हैं, ताकि वे अपने शरीर को कहीं चोट न पहुंचा लें.
ये भी पढ़ें: मैट्रिक की परीक्षा देने आए 2 छात्रों की पहले बदमाशों ने की जमकर पिटाई, फिर छीने पैसे
भूत झाड़ने वाले भगत इस खेल को शरीर पर देवी या देवता का आना बताते हैं. इस दौरान देवी को प्रसन्न करने के लिए महिलाएं लोकगीत गाती रहती हैं. फिर शरीर से देवी माता को बाहर निकालने के लिए गंगा में पवित्र डुबकी लगाई जाती है. उन सभी महिलाओं को गंगाजल पिलाकर शुद्ध किया जाता है.
इनपुट - चंदन राय
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!