Bihar Crime: मैट्रिक की परीक्षा देने आए 2 छात्रों की पहले बदमाशों ने की जमकर पिटाई, फिर छीने पैसे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2642543

Bihar Crime: मैट्रिक की परीक्षा देने आए 2 छात्रों की पहले बदमाशों ने की जमकर पिटाई, फिर छीने पैसे

Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले में मैट्रिक की परीक्षा देने आए दो छात्रों के साथ पहले बदमाशों ने जमकर मारपीट की और फिर उनसे 8 हजार रुपये छीन फरार हो गया. इस घटना में दोनों छात्रों को गंभीर चोटें आई है. पुलिस मामले की जांच और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. 

मैट्रिक की परीक्षा देने आए 2 छात्रों की पहले बदमाशों ने की जमकर पिटाई, फिर छीने पैसे

Bihar Crime News: नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में मैट्रिक की परीक्षा देने आए दो छात्रों के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. विरोध करने पर बदमाशों ने छात्रों से 8 हजार रुपया भी छीन लिया है. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन भीड़ मूकदर्शक बनी सिर्फ और सिर्फ खड़ी रही. यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड की है, जहां लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास चार की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने दो परीक्षार्थियों से मारपीट की. घटना के संबंध में जख्मी छात्र ने बताया कि पवन और राजीव बेलदारी खरजम्मा गांव से मैट्रिक की परीक्षा को लेकर बिहार शरीफ आया हुआ था. फिलहाल दोनों छात्र किराए के मकान में रह रहा था.

ये भी पढ़ें: फायरिंग-बमबाजी से धुआं-धुआं हुआ इलाका, CCTV फुटेज सामने आया, इलाके में दहशत

राजीव और पवन दोनों छात्र किसी काम को लेकर अपने कमरे से बाहर रामचंद्रपुर बस स्टैंड के लिए निकले थे. इसी दौरान चार बदमाशों ने दोनों छात्रों के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. छात्रों ने जब मारपीट का विरोध किया, तो बदमाशों ने दोनों छात्रों के पास में रखे 8000 रुपया भी छीन लिया. सबसे बड़ी बात यह है कि रामचंद्रपुर बस स्टैंड भीड़ भाड़ वाला इलाका है, बावजूद इसके इस घटना के दौरान भीड़ सिर्फ  मूकदर्शक बनी रही. 

ये भी पढ़ें: सावधान! 48 घंटे बाद मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, पढ़िए IMD वेदर अपडेट

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस की टीम दोनों जख्मी छात्रों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस रामचंद्रपुर बस स्टैंड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है, ताकि घटना में शामिल बदमाशों का पता चल सके. जख्मी दोनों छात्र पवन कुमार और राजीव कुमार आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. 

इनपुट - ऋषिकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news