Bihar Politics: 30 जनवरी को कैमूर जिले में कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज राम पर हमला हुआ था. इस घटना में कांग्रेस सांसद का सिर फूट गया था. अब संसद में कांग्रेस सांसद ने आपबीती सुनाई है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज राम पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ था. कांग्रेस सांसद ने अब संसद में आपबीती बताई है. अपने ऊपर हुए हमले को बताते समय वह भावुक हो गए. सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें दलित और गरीब समझकर मारा गया. प्रशासन के लोग सामने खड़े हुए मूकदर्शक बने रहे. उन्होंने अपने भतीजे और रिश्तेदार को जबरन जेल में डालने का भी आरोप लगाया है. कांग्रेस सांसद मनोज राम ने संसद के बजट सत्र में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि 30 जनवरी को वे सदन में आने के लिए निकले थे. रास्ते में पैक्स चुनाव में विजयी सुनील कुमार का जुलूस निकाला जा रहा था.
सांसद ने बताया कि वहां पर मेरा स्कूल भी है. मेरे ड्राइवर ने स्कूल का हवाला देते हुए हल्ला कम करने की बात कही. इस पर वे भड़क गए और मारपीट कर दो ड्राइवरों को अधमरा कर दिया. गांव से कुछ अपराधी तलवार और बंदूक लेकर आ गए. उन्होंने मेरे स्कूल पर हमला कर दिया. सांसद मनोज राम ने बताया कि जब वह समझाइश करने गए तो उन्हें भी पत्थर से मारा गया. दलित होने की वजह से उनपर हमला किया गया. सांसद ने बताया कि उनके दोनों भाइयों ने लोगों के हाथ जोड़कर माफी मांगी और मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की बड़ी कामयाबी, पूर्व DSP ने ज्वाइन की जन सुराज
बता दें कि 30 जनवरी को कैमूर जिले में कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज राम पर हमला हुआ था. यह घटना कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास हुई थी. बताया जाता है कि पैक्स चुनाव जीतने के बाद जुलूस लेकर जा रहे लोगों और विद्यालय के बस चालकों में भिड़ंत हो गई थी. इसी को लेकर बीच-बचाव करने के लिए सांसद मनोज राम पहुंचे थे. कुछ लोगों के मुताबिक, जमीनी विवाद को लेकर यह मारपीट हुई थी. लोगों का कहना है कि सांसद के भाई का ग्रामीणों के साथ जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. ऐसे में ग्रामीण सांसद और उनके भाई से नाराज थे. इसी बीच सांसद जब इलाके में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में सांसद मनोज कुमार का सिर फट गया है. उन्हें इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!