Begusarai News: पागल सांड ने मचाया आतंक, आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर किया घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2642624

Begusarai News: पागल सांड ने मचाया आतंक, आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर किया घायल

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में पागल सांड ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर घायल कर दिया है. डायल 112 की पुलिस और वनरक्षी ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह सांड पर काबू पाया है. 

 

पागल सांड ने मचाया आतंक, आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर किया घायल

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में पागल सांड का आतंक मचा हुआ है. जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव में एक सनकी सांड अचानक घुस गया और गांव में घुसकर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर घायल कर दिया. जिससे गांव में काफी अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. वहीं, सांड के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग अपने घर से निकलने से डरने लगे. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस और वनरक्षी को दिया गया. 

ये भी पढ़ें: यहां लगता है भूतों का मेला! कोने-कोने से जुटते हैं लोग,अंधविश्वास या आस्था?

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी एसआई दिलीप कुमार सिंह, सैफ चालक सीताराम राय और वनरक्षी दीपक कुमार के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद पागल सांड को अपने कब्जे में लेकर बहियार में छोड़ दिया गया. सनकी सांड के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. 

ये भी पढ़ें: मैट्रिक की परीक्षा देने आए 2 छात्रों की पहले बदमाशों ने की जमकर पिटाई, फिर छीने पैसे

पकड़े हुए सनकी सांड को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि सांड द्वारा घायल व्यक्ति की पहचान में कन्हैया कुमार, सिकंदर राय, सरोज महतो, गुदड़ पासवान की पोती सहित आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं, जिन्हें पागल सांड द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर घायल कर दिया गया. सभी घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा करवाया गया है. 

इनपुट - जितेंद्र चौधरी 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news