Bhojpuri Cinema News: पवन सिंह जमशेदपुर में करीब एक महीने तक रहेंगे. इस दौरान वह यहां पर अपनी भोजपुरी फिल्म कालामाटी की शूटिंग करेंगे. इस दौरान पवन सिंह जमशेदपुर के सोनारी स्थित डफलम और एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो में भी गए थे.
Trending Photos
Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों झारखंड में हैं. वह जमशेदपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, पवन सिंह जमशेदपुर में करीब एक महीने रुकेंगे. यहां पर एक्टर अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करेंगे. जानकारी के अनुसार पवन सिंह जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में फिल्म 'कालमाटी' की शूटिंग करेंगे. जमदेशदपुर पहुंचने का वीडियो पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
फिल्म 'कालमाटी' का निर्माण जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री की तरफ से किया जा रहा
दरअसल, 11 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह जमशेदपुर पहुंचे हैं. पवन सिंह जमशेदपुर के सोनारी स्थित डफलम और एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो में भी गए थे. जानकारी के अनुसार, भोजपुरी फिल्म 'कालमाटी' का निर्माण जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री की तरफ से किया जा रहा है.
पवन सिंह एक सप्ताह बाद लगातार इस फिल्म की शूटिंग करेंगे
भोजपुरी फिल्म 'कालमाटी' की शूटिंग केवल जमशेदपुर में ही नहीं होगी, बल्कि झारखंड के कई आकर्षक जगहों पर भी किया जाएगा. इस फिल्म के लीड रोल में पवन सिंह होंगे. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक सप्ताह बाद लगातार इस फिल्म की शूटिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें:'प्लीज! हरा रंग नहीं राजा...', अक्षरा सिंह ने क्यों किया मना? आखिर वीडियो ही तो है!
पवन सिंह का जमशेदपुर में भव्य स्वागत किया गया
पवन सिंह ने जमशेदपुर का अपना एक वीडियो इस फिल्म से जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह ने रील वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कालामाटी की स्क्रिप्ट पर चर्चा. मंच तैयार है, कल्पना भव्य है क्या आप इतिहास बनते देखने के लिए तैयार हैं 'काला माटी' भोजपुरी सिनेमा को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है हमारे.
यह भी पढ़ें:अभी नींद से जगे भी नहीं थे...सामने आ गया त्रिशा कर मधु का ये VIDEO!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!