Guru Rahman Sir: गुरु रहमान सर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़कर री-एग्जाम कराने की मांग करता हूं. गुरु रहमान सर ने कहा कि सब्र का बांध टूट रहा है. इस बार गर्दनीबाग में अहिंसात्मक आंदोलन की ऐसी रूपरेखा तैयार होगी कि पूरा बिहार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया देखेगी.
Trending Photos
Guru Rahman Sir Support BPSC Student Protest: बीपीएससी (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन अभी तक जारी है. अभ्यर्थी अभी भी पटना के गर्दनीबाग में अनशन पर बैठे पर हैं. वहीं बिहार के मशहूर शिक्षक गुरु रहमान सर ने एक बार फिर से अभ्यर्थियों के लिए आवाज उठाई है. री-एग्जाम की मांग को लेकर गुरु रहमान सर ने बिहार सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़कर री-एग्जाम कराने की मांग करता हूं. गुरु रहमान सर ने कहा कि सब्र का बांध टूट रहा है. तीन-तीन बार कोर्ट से टला. कोर्ट के निर्णय का हम लोग सम्मान करते हैं, जो फैसला होगा हम लोग उसे मानेंगे.
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम से विनम्र निवेदन है कि बच्चे बिलख रहे हैं, तड़प रहे हैं और हम लोगों को उनसे आंख मिलाते हुए शर्म आ रही है. बच्चे पूछते हैं कि री-एग्जाम कब होगा? इसलिए मुख्यमंत्री साहब से और दोनों डिप्टी सीएम से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि री-एग्जाम कराइए, क्योंकि बच्चों के मन में असंतोष है. बच्चे बिलख रहे हैं. पास करने वाला भी बिलख रहा है और फेल करने वाला भी बिलख रहा है. तीनों आदमी से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं हम लोग कि री-एग्जाम करवाइए.
ये भी पढ़ें- पटना विश्वविद्यालय को मिलेगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा? कांग्रेस ने उठाई मांग
गरु रहमान ने कहा कि सब्र का बांध टूट रहा है. इस बार गर्दनीबाग में अहिंसात्मक आंदोलन की ऐसी रूपरेखा तैयार होगी कि पूरा बिहार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया देखेगी. बता दें कि इससे पहले गुरु रहमान सर ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को अपने खून से लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करके पुनर्परीक्षा कराने की मांग की थी. इस दौरान गुरु रहमान ने कहा था कि अभ्यर्थियों की मांग जायज है कि इस परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 70वीं BPSC परीक्षा में अनियमितताओं के कारण इसे रद्द किया जाना चाहिए और परीक्षा दोबारा आयोजित की जानी चाहिए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!