बिहार के बेगूसराय में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना एक यूवक को उस वक्त भारी पड़ गया, जब अपराधियों ने मंगलवार को तकरीबन 11:00 बजे रात में घर में घुसकर अपराधियों ने भाले और लाठी के साथ घर घुसकर हमला बोल दिया.
Trending Photos
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया, जब मंगलवार को तकरीबन 11:00 बजे रात में घर सकर अपराधियों ने भाले और लाठी के साथ हमला बोल दिया. इस घटना में महिला सहित आठ लोग घायल हो गए. अपराधियों ने रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना गांव की है.
6 लोग बुरी तरह घायल
घायल की पहचान वार्ड संख्या 2 के रहने वाले मोहम्मद नूर आलम का पुत्र मोहम्मद सलीम आलम और घर की चार महिलाएं भी शामिल हैं. जख्मी लोगों ने बताया कि मंगलवार को गांव में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर आरोपी सहित दो लोगों के बीच विवाद चल रहा है. उसने बताया कि उसी रंजिश को लेकर पीड़ित के मामा की पिटाई कर रहा था. जिसकी सूचना पर उसे बचाने के लिए गया था.
यह भी पढ़े- बिहार: जातीय जनगणना को लेकर नीतीश कुमार लेंगे अंतिम फैसला, सर्वदलीय बैठक होगी ये चर्चा
बौखलाएं आरोपी ने जमकर की पिटाई
जख्मी ने बताया कि उसी मदद को देख आरोपी बौखला गया और उसे पकड़कर मैदान में जमकर पिटाई कर दी. इतने में भी मन नहीं भरा तो लगभग आधा दर्जन बदमाशों की मदद से घर में घुस गया. लाठी डंडे और भाले से हमला कर घर की महिला सहित आठ लोगों पर प्रहार कर दिया. उसने बताया कि उसके दबंगई से पूरे गांव में दहशत और आतंक फैला हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाने की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी में जुट गई है. जबकि सभी आरोपी अपने-अपने घर से फरार बताए जा रहे हैं.
(Report-Jitendra Chaudhary)
यह भी पढ़े- बिहार: कर्ज के बोझ तले दबे हैं जदयू प्रत्याशी, करोड़ों के मालिक राजद उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज