Jharkhand News: झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज हेलीकॉप्टर से सबसे पहले 1:00 बजे बरहेट विधानसभा क्षेत्र के गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डमरू हॉट फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
Trending Photos
साहिबगंजः Jharkhand News: झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी 4 से 5 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री तीन जनसभा को सम्बोधित करेंगे और करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री करोड़ों के परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. इसको लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
जनसभा को करेंगे सम्बोधित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज हेलीकॉप्टर से सबसे पहले 1:00 बजे बरहेट विधानसभा क्षेत्र के गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डमरू हॉट फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जहां मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
3:30 बजे पहुंचेंगे साहिबगंज
इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड के सिमलढाब फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने 3:30 में पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे और योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जबकि करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.
पतना स्थित आवास में होगा रात्रि विश्राम
इसके बाद मुख्यमंत्री 5:30 बजे पतना स्थित अपने आवास चले जायेंगे. जहां उनका आज रात्रि विश्राम होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री 5 सितंबर को 1:05 बजे बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना प्रखंड के शिवापहाड़ के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जहां मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे और करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.
जेएमएम कार्यकर्ता में काफी उत्साह
इसके बाद 2:50 बजे मुख्यमंत्री रांची के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी है तो पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके साथ साथ जेएमएम कार्यकर्ता में भी काफी उत्साह है. पार्टी कार्यकर्ता भी अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में लगे हैं.
इनपुट-पंकज वर्मा
यह भी पढ़ें- Bihar News: विपक्षी गठबंधन हिंदू विरोधी, राहुल-लालू ने सावन में किया मांसाहार: सुशील कुमार मोदी