NIA Raid: मोतिहारी से मिले इनपुट की मदद से NIA ने आज भागलपुर और भोजपुर में छापेमारी की. NIA ने ये छापेमारी आतंकी कनेक्शन के मामले में की है.
Trending Photos
मोतिहारी: नेपाल के रास्ते भारत मे फेक करेंसी की सप्लाई करने वाले एक - एक कड़ी को NIA जोड़ने में जुट गई है. इसी मामले में बिहार के भागलपुर एवं भोजपुर सहित तीन जगहों पर NIA ने छापेमारी की है. पिछले साल पांच सितंबर को मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर मोतिहारी पुलिस ने 1 लाख 95 हजार के फेंक करेंसी के साथ भागलपुर के इंजीनियर नजरे सद्दाम, मो वारिस एवं मो जाकिर हुसैन तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान तीन लोगों ने जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में फेक करेंसी सप्लाई करने खुलासा किया था. इसी मामले में आज NIA ने बिहार के भागलपुर में नजरे सद्दाम एवं भोजपुर में मो वारिस के घर पर आतंकी कनेक्शन के शक में एनआईए की रेड हुई है.
दरअसल एनआईए की टीम ने भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के देश विरोधी ताकतों से संबंधों की आशंका के चलते यह कार्रवाई की. दिल्ली और पटना से आए एनआईए टीम ने इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित उसके घर पर छापा मारा. इस दौरान बड़ी मस्जिद लेन स्थित घर में नजरे सद्दाम के पिता मुहम्मद मसि उज्जमा सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.तलाशी के दौरान टीम को जाली नोटों के अवैध कारोबार से जुड़े दस्तावेज और विस्फोटकों से संबंधित जानकारी मिली. एनआईए को इस मामले में पाकिस्तानी एजेंटों और कश्मीर में सक्रिय देशविरोधी संगठनों से नजरे सद्दाम के संबंधों के पुख्ता सबूत मिले हैं. जिसके बाद यह छापेमारी की गई. हालांकि, एनआईए अधिकारियों ने इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
मो वारिस का फेक करेंसी कनेक्शन का कुंडली खंगालने के लिए NIA की टीम ने भोजपुर के चौरी एवं काटे डिहरी दो जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चौरी से कुछ संदिग्ध दस्तावेज एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त होने की खबर है. मोतिहारी में 5 सितंबर 2024 को नजरे सद्दाम समेत तीन तस्करों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 500 रुपये के 300 जाली नोट बरामद हुए थे, जिनकी कुल कीमत 1.95 लाख रुपये थी. नजरे सद्दाम की सूचना पर कश्मीर के अनंतनाग में मुहम्मद सरफराज वाणी को भी गिरफ्तार किया गया था.
आज सुबह भीखनपुर बड़ी मस्जिद लेन में छापेमारी को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों की छतों से तमाम अटकलें लगाते रहे. भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने इशाकचक थाना अध्यक्ष को पुलिस टीम के साथ छापेमारी में सहयोग करने का निर्देश दिया था. एक बस भरकर पुलिस जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस की तीन गाड़ियां भी इस रेड में शामिल थी. नजरे सद्दाम और मो वारिस ने पूछताछ में बताया था कि नेपाल जाने के दौरान मोतिहारी के छतौनी के होटल में रुके थे. मोहम्मद सद्दाम और कश्मीर से गिरफ्तार हुए वाणी सहित चारों संदिग्ध बेउर जेल में बंद है. NIA के द्वारा मामले की जांच अपने हाथ मे लेने के बाद चारो संदिग्ध को मोतिहारी के सेंट्रल जेल से एक माह पहले पटना के बेउर जेल भेजा गया है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!