Theft at Kameshwar Chaupal House: पटना के बेउर इलाके में अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास में पहली ईंट रखने वाले दिवंगत कामेश्वर चौपाल के घर से करीब 50 लाख की संपत्ति चोरी हो गई. चोर सोने का मुकुट, नकदी और जेवरात भी ले उड़े. घटना के समय परिवार श्राद्धकर्म में सुपौल गया हुआ था.
Trending Photos
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास में पहली ईंट रखने वाले दिवंगत कामेश्वर चौपाल के पटना स्थित घर में भीषण चोरी हो गई. चोरों ने घर से कैश, जेवरात और कई कीमती सामान समेत करीब 50 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. खास बात यह है कि चोरों ने सोने का एक मुकुट भी चुरा लिया, जो संभवतः किसी धार्मिक अनुष्ठान से जुड़ा था.
परिवार के लौटने पर सामने आई वारदात
चोरी की यह घटना पटना के बेउर इलाके के न्यू महावीर कॉलोनी में हुई. वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि परिवार के सदस्य श्राद्धकर्म के लिए सुपौल गए हुए थे. जब वे रविवार देर रात वापस लौटे, तो घर की हालत देखकर स्तब्ध रह गए. मेन गेट और सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे, घर का सामान बिखरा पड़ा था, और अलमारी से कैश व जेवरात गायब थे.
घर कई दिनों से बंद था, चोरों ने मौके का फायदा उठाया
कामेश्वर चौपाल की पुत्रवधू मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से घर बंद था, जिसका चोरों ने फायदा उठाया. चोरी की इस बड़ी वारदात के सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी हैरान हैं. आसपास के लोगों ने कहा कि इस इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी वारदात पहली बार हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद बेउर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. परिवार के सदस्य विद्यानंद विवेक ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और कुछ लोगों से पूछताछ भी हो रही है. हालांकि, अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.
कामेश्वर चौपाल का हाल ही में हुआ था निधन
बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व विधान परिषद सदस्य कामेश्वर चौपाल का 6 फरवरी की मध्य रात्रि को दिल्ली में निधन हो गया था. वे सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) समेत पूरे विचार परिवार में शोक की लहर दौड़ गई थी. संघ ने उन्हें "प्रथम कारसेवक" का दर्जा दिया था.
ये भी पढ़ें- हनी सिंह के 'मैनियक' गाने पर झूमि रानी चटर्जी, गाने में है भोजपुरी तड़का!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!