केला, मखाना, मगही पान... पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार किए गए खास द्वार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658032

केला, मखाना, मगही पान... पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार किए गए खास द्वार

PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर भागलपुर तैयार है. इसके लिए भागलपुर में कई खास द्वार भी बनाए गए हैं.

नरेंद्र मोदी

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में रहेंगे. अपने इस दौरे पर वह बिहार को कई सौगात देंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर भागलपुर के चौक-चौराहों को सजाया गया है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कृषि प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में बिहार की जीआई टैग वाली फसलों के साथ-साथ केंद्रीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्टॉल भी लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे.

भागलपुर में हवाई अड्डा मैदान में किसानों और आम जनों के प्रवेश के लिए विशेष द्वार बनाए गए हैं. इन द्वारों की खासियत यह है कि इन्हें बिहार के प्रमुख कृषि उत्पादों के नाम पर रखा गया है, जिनमें से कुछ उत्पादों को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग प्राप्त है. मुख्य द्वार का नाम 'केला द्वार' रखा गया है, जो बिहार के प्रसिद्ध केला उत्पाद को दर्शाता है. वहीं, वीआईपी द्वार का नाम 'मखाना द्वार' रखा गया है. इसके अलावा, यहां अन्य द्वार भी बनाए गए हैं, जिनमें 'मक्का द्वार', 'कतरनी द्वार', 'जर्दालु आम द्वार' और 'मगही पान द्वार' शामिल हैं. इन द्वारों के नाम बिहार के कृषि उत्पादों को सम्मान देने और उनकी पहचान को बढ़ावा देने का प्रतीक हैं.

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को इस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन वितरण करेंगे और साथ ही एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम बिहार के किसानों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पीएम मोदी की इस पहल से किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी के सभा स्थल पर डॉग स्क्वॉड टीम की तैनाती कर दी गई है. 45 हजार किसानों और आम जनों के बैठने वाली जगह पर मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है. भागलपुर शहरी क्षेत्र में पीएम के कार्यक्रम को लेकर बड़े और छोटे वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों को लगाया गया है. नवगछिया की ओर से गंगा पार से आने वाले वाहन महिला आईटीआई मैदान, चंपारण मीट हाउस से टर्न लेते हुए पॉलिटेक्निक, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास ठहरेंगे. कहलगांव से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटी, माउंट असीसी स्कूल में रुकेंगे.

शहर के लोगों के लिए जिला स्कूल, सीएमएस स्कूल, लाजपत पार्क में पार्किंग स्थल रहेगी. तिलकामांझी से हवाई अड्डा तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. मुंगेर सुल्तानगंज से आने वाले वाहन लोदीपुर की तरफ टोल प्लाजा के पास, बंशी टिकर, ग्लोकल हॉस्पिटल के पास मैदान में ठहर जाएंगे. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मैट्रिक के परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा जाएगा.

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, पीएम मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे. यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के बेटे ज्वाइन करेंगे राजद? बिहार चुनाव से ठीक पहले तेज प्रताप के बयान से गरमाई सियासत

प्रधानमंत्री मोदी एक दूध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है. प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 526 करोड़ रुपये से अधिक है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news