Vashistha Narayan Singh News: बुधवार को वशिष्ठ नारायण सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाने की सलाह दी.
Trending Photos
पटना: Vashistha Narayan Singh News: राज्यसभा सांसद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह बुधवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए. पटना से उनको एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया है, यहां से वो सीधे दिल्ली एम्स गए, जहां पर उनका इलाज किया जाएगा. दरअसल, बुधवार को वशिष्ठ नारायण सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाने की सलाह दी.
सीएम नीतीश कुमार ने की थी मुलाकात
हालांकि, वशिष्ठ नारायण सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वहीं, वशिष्ठ नारायण सिंह के तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पटना स्थित आवास पर जाकर सिंह का हाल-चाल जाना.
चिंता की कोई बात नहीं: ललन सिंह
इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी वशिष्ठ नारायण सिंह से जाकर उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद ललन सिंह ने कहा कि वशिष्ट बाबू की तबीयत ठीक है. उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें एसिडिटी और चलने-फिरने में दिक्कत है, एक बार एम्स दिल्ली में चेकअप हो जाएगा तो सारी चीजें क्लियर हो जाएंगी.
मंगल पांडेय-विजय चौधरी ने की मुलाकात
इधर, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी पटना आवास पर जाकर वशिष्ठ नारायण सिंह के सेहत की जानकारी ली. बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह 2021 तक बिहार जदयू के अध्यक्ष रहे. उन्हें सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. साल 2021 में सिंह ने स्वास्थ्य कारण का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उमेश कुशवाहा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी.
गौरतलब है कि वशिष्ठ नारायण सिंह का जन्म बिहार के हाजीपुर में 24 अक्टूबर 1947 में हुआ था. सिंह ने जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी और आपातकाल के दौरान वह जेल भी गए थे. 74 वर्षीय सिंह जनता पार्टी और समता पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. वह 2012 से लगातार बिहार का प्रतिनिधित्व राज्यसभा में कर रहे हैं.