Lok Sabha Elections: 'लिखकर ले लीजिये इस बार लोकसभा में मुंगेर की सीट भी नहीं जीत पाएंगे ललन सिंह'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1809950

Lok Sabha Elections: 'लिखकर ले लीजिये इस बार लोकसभा में मुंगेर की सीट भी नहीं जीत पाएंगे ललन सिंह'

लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच जमकर तीखी बहस हुई.

र्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने ललन सिंह पर निशाना साधा

Patna: लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच जमकर तीखी बहस हुई. इसी बहस को लेकर बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने ललन सिंह पर निशाना साधा है और कहा कि वो अब मुंगेर से भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.

ललन सिंह पर साधा निशाना 

ललन सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि JDU के लोग भी अब लोकलाज की बात करते हैं. ये वो लोग हैं जो चुनाव् किसी और के साथ लड़ते हाँ और सरकार किसी और के साथ चलाते हैं. CM नीतीश की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. 

 

उन्होंने आगे कहा कि ललन सिंह अब  विचलित हो चुके हैं , उन्होंने अपने चक्कर में बिहार की एनडीए सरकार को बदल दिया था. केंद्रीय मंत्री न बनने की वजह से वो बौखलाए हुए हैं. बिहार में 9 हजार करोड़ का विभाग वो चला रहे थे उससे वंचित हो गए हैं.  इस बार ललन सिंह मुंगेर भी नहीं जीत पाएंगे ये बात लिख कर रख लीजिए. 

ललन सिंह ने कही थी ये बात

इस बिल की चर्चा के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार को लोकलाज की याद दिलायी. ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सारे लोकलाज को ताक पर रखकर ये बिल लाया है. वह लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है.

अमित शाह ने दिया जवाब 

उन्होंने दिल्ली में बुलाए गए विधानसभा सत्र और कैबिनेट की बैठक की संख्या का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में तमाम नियम कानूनों को धत्ता बताकर ये सरकार चला रहे थे. इसे ठीक करने के लिए ही उन्हें यह बिल लाना पड़ा. गृह मंत्री ने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि चारा घोटाले के खिलाफ बिहार की जनता के पास जाने वाले आज उन्हीं के साथ बैठे हैं इसलिए उनके मुंह से लोकलाज की बात अच्छी नहीं लगती.

(इनपुट: निषेद/एजेंसी)

Trending news