Vivah Muhurat 2023: दिवाली के बाद इस दिन से फिर बजेगी शहनाई, इस दिन से शुरू होंगे शुभ कार्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1946358

Vivah Muhurat 2023: दिवाली के बाद इस दिन से फिर बजेगी शहनाई, इस दिन से शुरू होंगे शुभ कार्य

Vivah Muhurat 2023: कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है और इसी दिन विवाह का लग्न शुरू होता है. देवउठनी एकादशी 2023 तिथि के अनुसार इसे 23 नवंबर को मनाया जाएगा और 24 नवंबर को तुलसी विवाह होगा.

Vivah Muhurat 2023: दिवाली के बाद इस दिन से फिर बजेगी शहनाई, इस दिन से शुरू होंगे शुभ कार्य

Vivah Muhurat 2023: दिवाली के बाद विवाह के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. नवंबर-दिसंबर में इस खास अवसर पर फिर से शहनाई बजेगी. इसके लिए 23 नवंबर 2023 को विशेष बजार होगा, क्योंकि इस दिन श्री हरि अपनी योग निद्रा से बाहर आएंगे. इससे साथ ही पिछले पांच महीनों से थमी शहनाइयां फिर से गूंजने लगेंगी और दूल्हों का घोड़ा पर चढ़ने का इंतजार खत्म हो जाएगा.

बता दें कि नवंबर के शुरूआती 22 दिन तक कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है, लेकिन 23 से 30 नवंबर तक यानी 8 दिनों में विवाह के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं. इनमें सबसे विशेष महत्वपूर्ण 23 नवंबर को है, क्योंकि इस दिन देव उठनी एकादशी हो रही है और यह तिथि बहुत ही मान्यताओं से भरपूर है. इसके बाद दिसंबर में भी शुभ मुहूर्त होंगे, लेकिन 16 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक धनु राशि के सूर्य के खरमास के कारण विवाह बंद रहेगा.

हिंदू धर्म में विवाह को एक महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है और इसे कुंडली मिलान के साथ-साथ शुभ मुहूर्त में करने की परंपरा है. इसके लिए कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है और इसी दिन विवाह का लग्न शुरू होता है. देवउठनी एकादशी 2023 तिथि के अनुसार इसे 23 नवंबर को मनाया जाएगा और 24 नवंबर को तुलसी विवाह होगा. इस दिन भगवान विष्णु का योग निद्रा से बाहर आने का अवसर है और इसके बाद शुभ और मांगलिक कार्य शुरू होते हैं.

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का चयन करते समय ग्रह-नक्षत्रों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है और यह ग्रह-नक्षत्रों की मौजूदगी के आधार पर किया जाता है. ज्योतिष में शुभ मुहूर्त का चयन करने के लिए विभिन्न दोषों के मिलान का विचार किया जाता है और उनमें से 10 रेखा सावा सबसे शुभ माना जाता है. इस तरह विवाह के लिए अच्छे मुहूर्त का चयन करने में ग्रह-नक्षत्रों की मौजूदगी के साथ रेखीय के आधार पर भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. 2023 में नवंबर और दिसंबर में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं और आप इनमें से किसी को चुन सकते हैं जो आपके और आपके साथी के लिए सौभाग्यपूर्ण हो.

Disclaimer: कृपया ध्यान दें कि यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है और आपको अपने विशेषज्ञ या पंडित से सलाह लें.

ये भी पढ़िए-  Stock Market Update : आज ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल, लोग निवेश का रखें ख्याल

 

Trending news