Bihar News: RJD MLA की जो भी काटेगा जीभ, मिलेगा 10 लाख का इनाम: हिंदू शिवभवानी सेना का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2041194

Bihar News: RJD MLA की जो भी काटेगा जीभ, मिलेगा 10 लाख का इनाम: हिंदू शिवभवानी सेना का ऐलान

Bihar News: पोस्टर पर लिखा गया है कि मां सरस्वती का फतेह बहादुर अपमान कर रहे हैं. तेजस्वी यादव मौन रहकर हिंदू को गाली दिलाने का काम कर रहे हैं. दरअसल, आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह अकसर विवादित बयान देते रहते हैं. 

पोस्टर में फतेह बहादुर सिंह सलाखों पीछे

Bihar News: आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह की तरफ से हिंदू-देवी देवताओं पर विवादित बयान का लगातार विरोध हो रहा है. अब पटना में एमएलए फ्लैट के पास हिंदू शिवभवानी सेना की ओर से एक पोस्टर लगवाया गया है. इस पोस्टर में फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटने वाले को 10 लाख इनाम देने की घोषणा की गई है. पोस्टर में फतेह बहादुर सिंह को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. 

विवादों से पुराना नाता

इस पोस्टर पर लिखा गया है कि मां सरस्वती का फतेह बहादुर अपमान कर रहे हैं. तेजस्वी मौन रहकर हिंदू को गाली दिलाने का काम कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया था. फतेह बहादुर सिंह ने इससे पहले मां दुर्गा पर भी विवादित बयान दिया था, जिसका खूब विरोध हुआ था.

पटना में लगा चुके हैं विवादित पोस्टर

पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 1 जनवरी, 2024 दिन सोमवार को एक पोस्टर लगाया था, जो चर्चा का विषय बन गया था. इस पोस्टर में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने हिंदू आस्था पर चोट किया था. राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने यह पोस्टर लालू-राबड़ी आवास के बाहर लगवाया है. 

ये भी पढ़ें:'मंदिर की घंटी अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता का संकेत...', RJD ने लगवाया पोस्टर

मंदिर का मतलब है मानसिक गुलामी का मार्ग- आरजेडी विधायक 

इस पोस्टर में उन्होंने लिखवाया है कि मंदिर का मतलब है मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल यानी जीवन में प्रकाश. पोस्टर में आगे लिखा है कि जब मंदिर की घंटी बजती है तो अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ने का संकेत है. वहीं, जब स्कूल की घंटी बजती है तो तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता के साथ प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं इसका सूचक है. इस पोस्टर पर लिखा है कि आपको तय करना है कि किस ओर जाना है.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर को लेकर विवादित पोस्टर पर घिरी राजद , जदयू-कांग्रेस ने भी बताया गलत

इनपुट: निशेद कुमार

 

Trending news