Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में 'महाभारत'! स्टेशनों पर पैर रखने की जगह नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643186

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में 'महाभारत'! स्टेशनों पर पैर रखने की जगह नहीं

Mahakumbh 2025: पटना जंक्शन पर जब ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन पहुंची तो प्लेटफार्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मधुबनी और समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की.

प्रतीकात्मक

Mahakumbh 2025 Side Effect: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज (बुधवार, 12 फरवरी) अंतिम शाही स्नान है. शाही स्नान के अवसर पर महाकुंभ में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में कल यानी मंगलवार (11 फरवरी) से ही काफी भीड़ देखने को मिल रही है. पटना जंक्शन पर जब ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन पहुंची तो प्लेटफार्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. यात्री गेट से ट्रेन में घुसने के लिए धक्का मुक्की कर रहे थे. लोगों का कहना था कि कैसे भी प्रयागराज जाना है. ट्रेन के अंदर और बाहर एक जैसी ही भीड़ दिख रही है. वहीं एक युवक चारों तरफ अपनी खोई हुई मां को ढूंढता हुआ नजर आया, जो प्रयागराज जाने के क्रम में पटना जंक्शन पर खो गई थीं. लखीसराय की रहने वाली रामवती देवी जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है वो पटना जंक्शन पर खो गईं. रामवती देवी के बेटे ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर पर्चा चिपकाकर मा को ढूंढ रहे हैं.

एक तरफ जहां प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ दिख रही है, हर कोई ट्रेन के अंदर चढ़ना चाहता है तो दूसरी ओर कई लोग हादसों को निमंत्रण देकर भी यात्रा कर रहे हैं. ट्रेन के अंदर भीड़ होने के कारण यात्री गेट पर लटक कर यात्रा कर रहे हैं, जो काफी खतरनाक है. ट्रेन खुल जाने के बाद भी लोग गेट पर लटके नजर आए, लेकिन पटना जंक्शन पर प्लेटफार्म पर कहीं RPF की टीम नहीं दिखी. वहीं मधुबनी और समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की. यात्रियों ने ट्रेन के एसी कोच के कांच तोड़ दिए और जमकर हंगामा किया. इस घटना में करीब 12 एसी कोच के कांच टूटे हैं और कुछ यात्रियों को हल्की चोट भी लगी है.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें! बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अंदर से गेट बंद कर दिया गया था. इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इसके बाद रेलवे पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक (DRM) विनय श्रीवास्तव के मुताबिक, सोमवार रात जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन पर पहुंची, तब वहां भारी भीड़ जमा थी. अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. जनरल और स्लीपर कोच पूरी तरह पैक हो चुके थे, जिसके बाद कुछ यात्री एसी कोच में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने लगे. अंदर पहले से मौजूद यात्रियों ने सुरक्षा की दृष्टि से दरवाजे अंदर से बंद कर लिए, जिससे बाहर खड़े यात्रियों में नाराजगी फैल गई.  गुस्साए लोगों ने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया और खिड़कियों पर जोर-जोर से वार किया, जिससे कई खिड़कियों के शीशे टूट गए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news