Bihar Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं को मुफ्त चीजें देने का वादा करके सारी हदें पार कर दी थीं, फिर भी दिल्ली की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. बिहार में भी कुछ लोग अरविंद केजरीवाल के चेले बन गए हैं.
Trending Photos
Dilip Jaiswal On Tejashwi Yadav: दिल्ली के विधानसभा चुनावों के नतीजों का साइड इफैक्ट अब बिहार में भी देखने को मिलने लगा है. दिल्ली में जो अरविंद केजरीवाल का हुआ है, क्या वही बिहार में तेजस्वी यादव के साथ भी हो सकता है? इसको लेकर सियासी बहसबाजी जारी है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अलग ही मूड में हैं. अगर क्षेत्रीय दल ज्यादा आंखें दिखाएंगे तो वे दिल्ली जैसा हाल कर सकते हैं. इस बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में भी कुछ लोग अरविंद केजरीवाल के चेले बन गए हैं. वे महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता और मुफ्त बिजली देने के वादे के सहारे मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के फैसले ने उन्हें चौंका दिया है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं को मुफ्त चीजें देने का वादा करके सारी हदें पार कर दी थीं. वे छत्तीसगढ़ के रिजल्ट को देखना भूल गए थे. जहां लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया और कांग्रेस की भूपेश सिंह बघेल सरकार के खिलाफ वोट दिया था. बिहार में भी कुछ लोग अरविंद केजरीवाल के चेले बन गए हैं. वे मुफ्त की योजनाओं के वादे करके मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका यह इशारा तेजस्वी यादव की प्रस्तावित 'माई बहिन मान योजना' की ओर था.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद ने पार्टी आलाकमान से पूछ लिया वो सवाल, जिसकी कोई 'हिम्मत' नहीं करता!
इससे पहले दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि जब उन्हें (तेजस्वी यादव) मौका मिला तो वह नौकरी के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करा ली थी. तेजस्वी यादव जैसे लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का ही कोई मुख्यमंत्री पद का दावेदार होगा. उनका समाजवाद यही है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर हिम्मत है तो लालू प्रसाद यादव घोषणा करें कि गरीब का बेटा नेता बनेगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!