भाजपा के इस तंज पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह समय बताएगा कि क्या होगा. जहां तक कहने के लिए तो कोई कुछ भी कह सकता है. मैं भी कुछ भी बोल सकता हूं, हकीकत बिल्कुल भिन्न है. कौन से आंकड़े के बदौलत यह सपने देख रहे हैं.
Trending Photos
रांचीः झारखंड भाजपा आज मंगलवार को राजधानी रांची के हरमू मैदान में चुनकर आए पंचायत जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित कर रही है. भाजपा जहां पंचायत प्रतिनिधियों के जरिए 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के सपने देख रही है, इस पर विपक्ष का कहना है कि सपने देखने का सब को हक है. इस पर कोई रोक टोक नहीं है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बीजेपी समर्थित 50% से ज्यादा जनप्रतिनिधि 2022 के हुए पंचायत चुनाव में चुनकर आए हैं. जहां से वोटर तैयार होते हैं वहां से अगर हमारे समर्थित प्रतिनिधि चुनकर आए हैं तो कहना चाहेंगे कि 2022 झांकी है 2024 बाकी है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया पलटवार
वहीं भाजपा के इस तंज पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह समय बताएगा कि क्या होगा. जहां तक कहने के लिए तो कोई कुछ भी कह सकता है. मैं भी कुछ भी बोल सकता हूं, हकीकत बिल्कुल भिन्न है. कौन से आंकड़े के बदौलत यह सपने देख रहे हैं. जहां से मैं विधायक हूं पंचायत से वहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. यह कहां से आंकड़े लाते हैं कैसे बयान देते हैं यह पता नहीं चल पाता है. सपने देखने का सबको अधिकार है सपने कोई भी देख सकता है.
कांग्रेस ने किया तंज
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पंचायत चुनाव तो दलीय आधार पर हुआ नहीं था ,लेकिन फिर भी अगर इन्हें भ्रम है तो भ्रम में ही रहे. काठ की हांडी एक बार चढ़ाई जाती है बार-बार नहीं जनता ने इन्हें कई उपचुनाव में नकार दिया है अब यह पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देते रहें या कोई और अन्य ढोंग इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
यह भी पढ़िएः उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- केंद्र खत्म करेगी 27 प्रतिशत आरक्षण