Delhi Crime News: दिल्ली में एसिड अटैक (Acid attack Delhi) का मामला सामने आया है. इस वारदात को बुधवार सुबह अंजाम दिया गया है. द्वारका जिले में युवक ने एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंक दिया तो हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Delhi School Girl Acid Attack: दिल्ली में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा पर तेजाब फेंकने का बेहद खौफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजधानी के द्वारका मोड़ इलाके में हुई इस वारदात का शिकार हुई पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. इस छात्रा को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के और पीड़ित लड़की की जान पहचान थी.
मामले की जांच जारी
पीड़ित छात्रा जब स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया. द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास लड़के ने लड़की के मुंह पर तेजाब (Dwarka Acid Attack) फेंका गया है. पीड़िता मोहन गार्डन में किराए के मकान में रहती है. बुधवार सुबह करीब 9 बजे सामने आए इस तेजाब कांड का मास्टरमाइंड कौन है? ऐसे सवालों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की पड़ताल जारी है.
इस पीड़ित लड़की को फौरन सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक़ लड़का लड़की एक दूसरे को पहचानते हैं. दिल्ली की बेटी पर हुए इस एसिड अटैक की खबर से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
हिरासत में एक आरोपी
दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी इस छात्रा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि द्वारका एसिड अटैक के इस मामले में वारदात के समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी. उसने अपने परिचित 2 लोगों पर शक जताया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
A PCR call was received around 9am regarding an incident of throwing acid on a girl in the area of PS Mohan Garden. It was stated that a girl aged 17 years was allegedly attacked using some acid-like substance by two bike-borne persons at around 7:30am: Delhi Police
(Pics: CCTV) pic.twitter.com/mnZ533MYZF
— ANI (@ANI) December 14, 2022
कब जगेंगी सरकारें?: स्वाती मालीवाल
दिल्ली में हुए एसिड अटैक की खबर जंगल की आग की तरह फैली. एसिड हमले की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन का अमला फौरन हरकत में आया. इस बीच दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने इस वारदात को लेकर नाराजगी जताई है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. इस बेटी को हम इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली का महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं