Chhattisgarh News: बताया जा रहा है कि तीन बार के विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सिंह मंडावी कांकेर से तड़के रायपुर आ रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इस खबर से उनके परिजनों समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है.
Trending Photos
Manoj Mandavi Dies: छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष और सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक मनोज सिंह मंडावी का दिल का दौरा पड़ने के कारण रविवार को निधन हो गया. पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी. कांग्रेस की संचार इकाई के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि मंडावी (58) को दिल का दौरा पड़ने के बाद पड़ोसी धमतरी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह उनका निधन हो गया.
पैतृक गांव गए थे मंडावी
कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंडावी शनिवार रात को जिले के चरामा इलाके में अपने पैतृक गांव नथिया नवागांव में थे. शुक्ला ने बताया कि उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें चरामा में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उन्होंने बताया कि इसके बाद मंडावी को धमतरी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel condoles the sudden demise of three-time Congress MLA and Deputy Speaker Manoj Singh Mandavi (in pic); calls it an "irreparable loss."
The last rites of Mandavi will be performed in Nathiya Nawagaon in Kanker.
(Pic: Manoj Singh Mandavi's FB page) pic.twitter.com/eFkQ8KPN6c
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 16, 2022
बस्तर के लोकप्रिय नेता थे मंडावी
तीन बार विधायक रहे और बस्तर क्षेत्र में पार्टी का अहम आदिवासी चेहरा रहे मंडावी 2000 से 2003 के बीच राज्य में अजीत जोगी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के दौरान गृह एवं कारागार मंत्री थे. मंडावी के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1990 के दशक में यूथ कांग्रेस से हुई थी. वो मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रह चुके थे. इसके बाद 1998 में मनोज मंडावी पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. छत्तीसगढ़ का गठन होने के बाद उन्होंने अजीत जोगी के शासन में PWD और नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी भी संभाली थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर