Coromandel Train Accident Update: ओडिशा के कोरोमंडल में हुए ट्रेन एक्सिडेंट के बाद भारतीय रेलवे ने पूर्वी भारत में चलने वाली कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट कैंसल करने की घोषणा भी की गई है.
Trending Photos
Coromandel Train Accident Latest Update: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार रात हुए भीषण ट्रेन हादसे का असर दूसरी ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. भारतीय रेलवे ने हादसे में कोरोमंडल रूट डिस्टर्ब देख 3 जून के लिए कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है. अगर आप भी आज यानी शनिवार को रेलवे में सफर करने जा रहे हैं तो पहले ये डिटेल जरूर पढ़ लें.
अगली सूचना तक ये ट्रेनें की गई रद्द
भारतीय रेलवे की ओर से जारी की गई घोषणा के मुताबिक कई ट्रेनें अगली सूचना तक कैंसल कर दी गई हैं. इनमें ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल, 12895, 20831 और 02837 को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12837 को भी कैंसल कर दिया गया है. इसके साथ ही हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12863 को भी रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
पश्चिम बंगाल सरकार ने शुरू किया कंट्रोल रूम
ओडिशा में ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है. उन्होंने घटना में हताहत हुए पश्चिम बंगाल के लोगों की मदद के लिए कोलकाता में कंट्रोल रूम शुरू करने की घोषणा की. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'हम अपने लोगों की मदद के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे और ओडिशा सरकार के साथ तालमेल कर रहे हैं. इसके लिए कोलकाता में इमरजेंसी कट्रोल रूम नंबर 033- 22143526/22535185 सक्रिय कर दिया गया है. राज्य के पीड़ित परिजन इन नंबरों पर कॉल करके अपने परिवार वालों का हाल-चाल जान सकते हैं.'