दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए Good News, पैसेंजर्स की रिकॉर्ड संख्या बढ़ने पर लिया गया ये फैसला
Advertisement
trendingNow12429455

दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए Good News, पैसेंजर्स की रिकॉर्ड संख्या बढ़ने पर लिया गया ये फैसला

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में पिछले 1 महीने में यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और 12 फरवरी 2024 को बना रिकॉर्ड 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच 17 बार टूट चुका है. पैसेंजर्स की संख्या में हुई रिकॉर्ड वृद्धि को देखते हुए दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने बड़ा फैसला किया है.

दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए Good News, पैसेंजर्स की रिकॉर्ड संख्या बढ़ने पर लिया गया ये फैसला

Delhi Metro Record Ridership: दिल्ली मेट्रो में इस साल 12 फरवरी को एक दिन सबसे ज्यादा यात्रियों का रिकॉर्ड बना और एक दिन में 70.88 लाख यात्रियों ने सफर किया. लेकिन, ये रिकॉर्ड अगले दिन ही टूट गया और 13 फरवरी 2024 को 71.09 लाख पैसेंजर्स ने मेट्रो में यात्रा की. हालांकि, अब पिछले 1 महीने में दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और 12 फरवरी 2024 को बना रिकॉर्ड 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच 17 बार टूट चुका है.

20 अगस्त को सबसे ज्यादा लोगों ने की थी यात्रा

इस साल 20 अगस्त को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड बनाया था. इस दिन दिल्ली मेट्रो में कुल 77 लाख 49 हजार 682 लोगों ने यात्रा की थी, जो अब तक की एक दिन में सर्वाधिक यात्री संख्या है. बता दें कि पिछले एक महीने में दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और दिल्ली मेट्रो से हर दिन 72 लाख से 78 लाख यात्रियों ने सफल किया है.

ये भी पढ़ें- किस तरह होती है Delhi Metro की सफाई, कैसे हमेशा चमकती रहती है मेट्रो ट्रेन

दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए आई Good News

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में पिछले एक महीने में पैसेंजर्स की संख्या में हुई रिकॉर्ड वृद्धि को देखते हुए दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने बड़ा फैसला किया है और यात्रियों को गुड न्यूज़ दिया है. दिल्ली मेट्रो ने ऐलान किया है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब सभी लाइन पर अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएंगी. डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने कहा, 'यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएमआरसी ने अपनी सभी लाइन पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. शुक्रवार और शनिवार को ट्रेन के 84 अतिरिक्त फेरे लगेंगे. आवश्यकता पड़ने पर ये अतिरिक्त ट्रेन फेरे आगामी कार्यदिवसों पर भी जारी रहेंगे.'

दिल्ली मेट्रो में सर्वाधिक यात्रियों वाले टॉप 20 दिन

रैंक तारीख यात्रियों की संख्या
1 20 अगस्त 2024 77,49,682
2 9 सितंबर 2024 77,16,910
3 10 सितंबर 2024 75,71,124
4 11 सितंबर 2024 75,50,620
5 12 सितंबर 2024 73,25,403
6 21 अगस्त 2024 73,19,351
7 23 अगस्त 2024 72,80,615
8 30 अगस्त 2024 72,78,076
9 2 सितंबर 2024 72,68,259
10 13 अगस्त 2024 72,39,002
11 22 अगस्त 2024 72,27,292
12 27 अगस्त 2024 71,81,952
13 28 अगस्त 2024 71,60,058
14 13 फरवरी 2024 71,09,938
15 12 अगस्त 2024 71,08,602
16 14 अगस्त 2024 71,05,854
17 4 सितंबर 2023 71,04,338
18 29 अगस्त 2024 71,03,193
19 3 सितंबर 2024 70,93,587
20 12 फरवरी 2024 70,88,202

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने कहा, 'पिछले चार दिनों में दिल्ली मेट्रो द्वारा दर्ज की गई यात्रियों की संख्या मेट्रो नेटवर्क में दर्ज की गई शीर्ष पांच रिकॉर्ड में शामिल हो गई है, जिसमें 20 अगस्त को 77,49,682 यात्रियों ने यात्रा की जो अब तक का सर्वाधिक है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news