देवरिया हत्याकांड में CM योगी का बड़ा एक्शन; SDM, तहसीलदार, SHO सहित 15 अधिकारी सस्पेंड
Advertisement
trendingNow11901916

देवरिया हत्याकांड में CM योगी का बड़ा एक्शन; SDM, तहसीलदार, SHO सहित 15 अधिकारी सस्पेंड

CM Yogi: एसडीएम, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी समेत 15 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

देवरिया हत्याकांड में CM योगी का बड़ा एक्शन; SDM, तहसीलदार, SHO सहित 15 अधिकारी सस्पेंड

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी समेत 15 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. हत्याकांड की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. बताया गया कि रिपोर्ट में इनअधिकारियों की लापरवाही सामने आई है.

अफसरों पर गाज गिरी है
इस पूरे मामले की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहन समीक्षा की और कहा कि दोषी कोई भी हो नहीं बचेगा. गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हर एक पर कार्रवाई की जाएगी. इसी कड़ी में इन अफसरों पर गाज गिरी है. शासन की रिपोर्ट में जनपद देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में घटित घटना के संबंध में दोषी कर्मचारी/अधिकारी की घोर लापरवाही एवं कर्तव्यपालन में शिथिलता संज्ञान में आई है. 

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,
- वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित किया जाए
- पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाए
- सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करें
- अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया जाए
- रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई संस्थित की जाए तथा केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए
- विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए
- हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी / उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए
- पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए गए का. कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उ.नि. सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित किया जाए तथा तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए.

देवरिया में हुई थी घटना
बता दें कि देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के टोला लेहड़ा में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी दो बेटी एक बेटा समेत पांच सदस्यों की निर्मल हत्या कर दी गई थी.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news