Amritpal Video: भगोड़े अलगावादी अमृतपाल सिंह का एक और वीडियो सामने आया है. इस बार अमृतपाल ने फेसबुक लाइव पर आकर सिख समाज से एकजुट होने की अपील की है.
Trending Photos
Amritpal Video: भगोड़े अलगावादी अमृतपाल सिंह का एक और वीडियो सामने आया है. इस बार अमृतपाल ने फेसबुक लाइव पर आकर सिख समाज से एकजुट होने की अपील की है. अमृतपाल ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा. साथ ही कहा कि उसे गिरफ्तारी से डर नहीं लगता. वीडियो में देखें और सुने अमृतपाल ने क्या कहा...
इससे पहले अमृतपाल सिंह बुधवार को एक वीडियो में पहले भी सामने आया था. जिसमें वह सिख समुदाय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैसाखी पर 'सरबत खालसा' के आयोजन का आह्वान करता सुनायी दे रहा है. भगोड़े अमृतपाल को उक्त वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि यदि पंजाब सरकार केवल उसे गिरफ्तार करना चाहती तो वे उसके घर आते और वह आत्मसमर्पण कर देता. उसने दावा किया कि उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई सिख समुदाय पर एक ‘‘हमला’’ है.
वीडियो पर कोई तारीख नहीं है और इसमें वह पंजाबी में कहते हुए सुना गया, ‘‘जहां तक मेरी गिरफ्तारी का सवाल है, यह ईश्वर के हाथ में है.’’ उसने कहा, ‘‘मैं पूरे जोश में हूं. मुझे कोई क्षति नहीं पहुंचा सकता.’’ कथित वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश में दिखायी दे रही है. कुछ खबरों में यह भी दावा किया गया है कि वह आत्मसमर्पण कर सकता है क्योंकि अमृतसर और बठिंडा के तलवंडीसाबो क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था. इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने उसके और उसके खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. अमृतपाल उसके बाद से फरार है. वह 18 मार्च को जालंधर जिले से भाग निकला था.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कथित तौर पर वह अकेले और अपने सहयोगियों के साथ अलग-अलग इलाकों में दिखा है. नवीनतम वीडियो में, अमृतपाल सिंह अकाल तख्त के जत्थेदार से आग्रह करते हुए दिख रहा है कि वे सिख समुदाय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 'सरबत खालसा' आहूत करें. अमृतपाल ने समुदाय के सदस्यों से बड़ी संख्या में इसमें हिस्सा लेने को कहा.
उसने अपनी अपील में कहा, ‘‘'अगर हमें नौजवानों और पंजाब को बचाना है तो हमें सरबत खालसा का हिस्सा बनना चाहिए. हम जानते हैं कि हम किस रास्ते पर चल रहे हैं, हमें इन सबका सामना करना होगा. इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है.’’ अमृतपाल सिंह ने अपने सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाये जाने और उनमें से कुछ को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजने के लिए भी पुलिस की आलोचना की.
वीडियो में काली पगड़ी और शॉल पहने अमृतपाल ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद वह पहली बार सिख समुदाय के सामने पेश हो रहा है क्योंकि वह उस दिन जो कुछ भी हुआ उसके बारे में उनसे बात करना चाहता था. उसने कहा, ‘‘अगर सरकार की मंशा केवल मुझे गिरफ्तार करने की होती तो वे मेरे घर आकर मुझे गिरफ्तार कर सकते थे, मैं हार मान लेता. लेकिन जिस तरह से सरकार ने लाखों पुलिसकर्मियों को तैनात करने और घेरा डालने का तरीका अपनाया, ईश्वर ने हमें उससे बाहर निकाला.’’
उसने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि उसने उसके ‘खालसा वहीर’ को पहले अनुमति नहीं दी. उसने कहा कि जब राज्य सरकार द्वारा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया था, तो राज्य में जो हो रहा था, उससे उसका संपर्क टूट गया. अमृतपाल ने कहा, ‘‘मैंने अब कुछ खबरें देखी हैं जो दिखाती हैं कि पंजाब में क्या हो रहा है.’’
पुलिस की कार्रवाई का जिक्र करते हुए उसने दावा किया कि पंजाब सरकार ने इस मामले में सिख युवकों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है. उसने कहा, ‘‘उन्होंने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा और विकलांग युवाओं को भी जेल भेज दिया.’’ उसने आरोप लगाया, ‘‘यह वही काम था जो बेअंत सिंह सरकार ने सिखों के साथ किया था.’’ उसने कार्रवाई के दौरान समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया.
अमृतपाल ने कहा, ‘‘लेकिन हमें वर्तमान स्थिति को समझने की जरूरत है कि यह केवल मेरी गिरफ्तारी का मुद्दा नहीं है. मामला सिख समुदाय पर हमले का है. मुझे पहले भी गिरफ्तारी का डर नहीं था और न ही अब है.’’ मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम लिए बिना, भगोड़े अमृतपाल ने अकाल तख्त जत्थेदार से संबंधित उनकी टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की. अकाल तख्त जत्थेदार ने जेलों से सिख युवकों की रिहाई के लिए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे
(एजेंसी इनपुट के साथ)