Good News! दिल्ली वालों को अब बस स्टॉप पर नहीं करना होगा इंतजार, घर बैठे पता चल जाएगा कितनी देर में आएगी बस
Advertisement
trendingNow1942268

Good News! दिल्ली वालों को अब बस स्टॉप पर नहीं करना होगा इंतजार, घर बैठे पता चल जाएगा कितनी देर में आएगी बस

गूगल मैप पर बसों की लाइव लोकेशन के अलावा टाइम टेबल, रूट मैप और बस के पहुंचने के सही समय की जानकारी भी मिलेगी, जिससे बस स्टैंड पर वेटिंग टाइम कम होगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली में बस से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. दिल्ली सरकार गूगल (Google) के साथ मिलकर दिल्ली में पब्लिक बसों (Delhi Public Bus) के रियल टाइम इंफॉर्मेशन को गूगल मैप (Google Maps) पर लाने की शुरुआत की है. 

  1. दिल्लीवासियों की बस यात्रा होगी अब और भी आसान
  2. घर से निकलने से पहले प्लान करें अपना बस ट्रैवल
  3. न बस स्टॉप पर खड़े रहने की जरूरत, न लंबी लाइनों के चक्कर 

बस के इंतजार से छुटकारा

दिल्ली में आमतौर पर बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे लोगों को इस बात की जानकारी ठीक से नहीं मिल पाती कि कौन-सी बस कितने बजे आएगी और उसका किराया कितना होगा. लेकिन अब ये सारी जानकारी लोगों को उनके फोन पर ही मिल जाया करेगी. दरअसल, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने गूगल मैप के साथ मिलकर एक योजना की शुरुआत की है, जिसमें गूगल मैप पर ही अब आपको बस स्टॉप पर कौन-सी बस कितनी देरी से आएगी और बस कहां तक पंहुची है इस बात की जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही आपको अपनी डेस्टीनेशन पर पंहुचने के लिए कौन-सी बस पकड़नी है या वहां तक का किराया कितना होगा ये सारी जानकारियां गूगल मैप की ऐप पर ही मिल जाएंगी. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: कोर्ट ने कहा- लगता है पुलिस ही आरोपियों को बचा रही, लगाया 25 हजार का जुर्माना

3000 बसें गूगल मैप से जोड़ी गईं

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट की कुछ बसों को गूगल मैप से जोड़ दिया गया है. इसके लिए गूगल के साथ करार किया गया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लोगों को बसों को लेकर कोई परेशानी न झेलनी पड़े. फिलहाल 3000 बसों को गूगल मैप से जोड़ा गया है जबकि इसके बाद 3700 और बसों को भी इससे जोड़ा जाएगा.

ऐसे पता करें बस की लाइव लोकेशन

- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल मैप ऐप को डाउनलोड करना होगा. 
- इसके गूगल मैप पर अपनी लोकेशन (जहां आप मौजूद हैं) और डेस्टिनेशन (जहां आपको जाना है) दोनों सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद उस रूट पर चलने वाली बसों के नंबर आपको दिखने लगेंगे.
- फिर किसी भी नंबर को सेलेक्ट कर आप उस बस का रियल टाइम स्टेटस जान सकते हैं कि बस कहां पर है और कितनी देर में आपकी लोकेशन पर पंहुच रही है.

ये भी पढ़ें- मोरनी के अंडे चोरी करके ऑमलेट खाया, 7 साल तक की हो सकती है जेल

कम होगी दिल्लीवासियों की परेशानी

बसों को लेकर शुरू की गई इस योजना के पर लोगों ने भी खुशी जाहिर की है. दिल्ली के लोगों ने बताया कि अक्सर पता नहीं चल पाता था कि कौन-सी बस कब आएगी. आएगी भी या नहीं इसकी जानकारी भी नहीं होती थी ऐसे में लंबे समय तक बस स्टॉप इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब जब बसों से जुड़ी सारी जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी तो परेशानी काफी कम होगी.

सभी बसों में लगाए गए GPS 

बता दें कि दिल्ली की बसों को गूगल मैप से जोड़ने से पहले दिल्ली सरकार ने सभी बसों में GPS सिस्टम इंस्टालेशन का काम किया. उसके बाद गूगल के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की. इसके अलावा दिल्ली परिवहन विभाग की वन दिल्ली ऐप पर भी आप बसों का रियल टाइम स्टेट्स जान सकते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news