Gujarat fire: गुजरात के राजकोट में टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में लगी आग ने कई परिवारों के चिराग बुझा दिए. आग की चपेट में आकर अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मारे जाने वालों में ज्यादातर छात्र या बच्चे हैं.
Trending Photos
Gujarat fire: गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन’ में लगी भीषण आग में बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. गेमिंग जोन में लगी आग ने कई परिवारों के चिराग बुझा दिए. बताया जा रहा है कि मारे जाने वालों में ज्यादातर छात्र या बच्चे हैं. घटनास्थल से अब तक 24 शव निकाले जा चुके हैं. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रशासन को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. हादसे के दो संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों की पहचान युवराज सिंह सोलंकी ओर नितिन जैन के रूप में हुई है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिए निर्देश
રાજકોટમાં ગેમ ઝોનમાં સર્જાયેલી આગની દુર્ઘટનામાં તત્કાલ બચાવ અને રાહત કામગીરી માટે મહાનગરપાલિકા અને વહીવટી તંત્રને સૂચનાઓ આપી છે. ઇજાગ્રસ્ત લોકોને તાત્કાલિક સારવાર મળે તે માટેની વ્યવસ્થાઓને અગ્રતા આપવા પણ સૂચના આપી છે.
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) May 25, 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नगर निगम और प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं. भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है'.
क्या कहा फायर स्टेशन अधिकारी ने
#WATCH Rajkot, Gujarat: On fire incident at TRP game zone, Fire Station Officer RA Joban says, " We cannot say anything about the exact number... We are bringing down bodies from both sides... The search operation is underway..." pic.twitter.com/SRdFAzlfCn
— ANI (@ANI) May 25, 2024
गुजरात में राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबन ने कहा कि हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते... हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं... तलाशी और बचाव अभियान जारी है.
गर्मी की छुट्टियों के चलते छात्रों की संख्या ज्यादा
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. आग टीआरपी गेम जोन में एक अस्थायी संरचना में लगी और हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं. गर्मी की छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में वहां छात्र मौजूद थे. राजकोट नगर निगम के आयुक्त आनंद पटेल ने कहा कि बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही मरने वालों की सही संख्या का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशासन का ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है.
सरकार मामले पर कार्रवाई करेगी..
#WATCH | Gujarat: On fire in Rajkot's game zone, BJP MLA Darshita Shah says, "A very sad incident has happened in Rajkot today. This is the first time in the history of Rajkot that children have lost their lives due to a fire in a game zone. The rescue team is trying its best to… pic.twitter.com/RKzFBiFPf7
— ANI (@ANI) May 25, 2024
राजकोट के गेम जोन में आग लगने पर बीजेपी विधायक दर्शिता शाह ने कहा कि आज शनिवार को राजकोट में बहुत दुखद घटना हुई है. राजकोट के इतिहास में यह पहली बार है कि गेम जोन में आग लगने से बच्चों की जान चली गई है. बचाव दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. सरकार मामले पर कार्रवाई करेगी लेकिन अभी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की है.