जोधपुर में लगी अदालत, 'कठघरे' में था लॉरेंस बिश्नोई; पूछे गए ये 55 सवाल, जानें गैंगस्टर ने क्या दिया जवाब
Advertisement
trendingNow12548453

जोधपुर में लगी अदालत, 'कठघरे' में था लॉरेंस बिश्नोई; पूछे गए ये 55 सवाल, जानें गैंगस्टर ने क्या दिया जवाब

Lawrence Bishnoi News: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर की अदालत में पेश हुआ. कोर्ट ने उससे करीब 55 सवाल किए, उसने सबके जवाब दिए.

जोधपुर में लगी अदालत, 'कठघरे' में था लॉरेंस बिश्नोई; पूछे गए ये 55 सवाल, जानें गैंगस्टर ने क्या दिया जवाब

Lawrence Bishnoi Jodhpur Court: चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की शनिवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी हुई. अदालत ने बिश्नोई से करीब 55 सवाल पूछे और उसने सबके जवाब दिए. इस पेशी में कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उसके बयान भी दर्ज हुए. यह बयान मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 7, हर्षित हाड़ा की कोर्ट में दर्ज हुए. लॉरेंस ने ट्रैवल्‍स व्यवसायी मनीष जैन से रंगदारी वसूलने मामले में कोर्ट के सभी सवालों का जवाब देते हुए पूरे प्रकरण को झूठा बताया. साथ ही उसने पुलिस पर फर्जी कार्रवाई कर फसाने का भी आरोप लगाया.

पुलिस ने फंसाया है, लॉरेंस बिश्नोई का दावा

लॉरेंस बिश्नोई के वकील संजय बिश्नोई ने बताया, 'शनिवार को साबरमती जेल से लॉरेंस बिश्नोई के बयान लिए गए थे. न्यायालय के द्वारा लॉरेंस से करीब 55 सवाल पूछे गए. उसने इन सभी सवालों के जवाब दिए. लॉरेंस ने सवालों के जवाब देते हुए बताया कि पुलिस ने इन मामलों में उसे झूठा फंसाया है. जब ये घटना हुई और घटना के पश्चात भी, वह जेल में था. उसके पास से किसी प्रकार की कोई रिकवरी नहीं हुई. इसके बाद वह यह घटना कैसा कर सकता था. इस घटना के घटित होने से तीन साल पहले से वह जेल में था, फिर घटना को अंजाम कैसे दे सकता था.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का नया दाऊद इब्राहिम है लॉरेंस, भक्त ने सम्मान में बना दिया म्यूजिक एल्बम!

उसने कहा, 'इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति आ रहे हैं, उन दोनों व्यक्तियों में वह नहीं था. दूसरी बात उसने कही कि पुलिस ने इस घटना में उसे फंसाया है. इसके बाद जब उसने इस मामले में पुलिस के साथ सहयोग करने से मना कर दिया तो उसके भाई को भी पुलिस ने इस मामले में फंसा दिया. इसके अलावा रंगदारी के मामले में पीड़ित ने कोर्ट में कोई बयान नहीं दिया. इस मामले में अभी कुछ लोगों के बयान बाकी हैं, उसके बाद फाइनल बहस होगी. उसके बाद फैसले पर फाइल आ जाएगी.'

DNA: लॉरेंस का 'जानी दुश्मन' कौन है?

हाथ में रुद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक

अधिवक्ता पुखराज गोदरा ने बताया, 'शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई के बयान हुए. इस दौरान उसने लाल रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी. उसके बाएं हाथ में रुद्राक्ष की एक माला थी. उसने सिंदूर का तिलक लगा रखा था. वह बड़े सरल और शांत ढंग से बयान दे रहा था. वह कहीं से भी घबराया हुआ नहीं लगा रहा था.' (IANS इनपुट्स)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news