Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: मंगलवार को देश और दुनिया में घटने वाली तमाम बड़ी खबरों के अहम अपडेट्स जानने के लिए बने रहें हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
21 जनवरी की बड़ी खबरें: कांग्रेस ने कर्नाटक के बेलगावी में अपनी ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ से एक दिन पहले सोमवार को आरोप लगाया कि वर्तमान समय में भारत के संविधान और उसके मूल्यों पर हमला हो रहा है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर दिए अपने 'घृणित और राष्ट्र-विरोधी' बयान के लिए उन्हें माफी मांगनी होगी.
रमेश ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,'कल कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ बेलगावी में होगी. यह 27 दिसंबर 2024 को होनी थी लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. बेलगावी में ही महात्मा गांधी ने 26 दिसंबर, 1924 को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था. आज महात्मा गांधी का अपमान किया जा रहा है. डॉ. आंबेडकर पर हमला किया जा रहा है.' यहां महात्मा गांधी के एक स्टेच्यू का अनावरण किया जाएगा.
संभल दंगे की जांच कर रहा तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग जनता से लिखित बयान दर्ज करने के लिए 21 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे शहर का दौरा करेगा.
1984 सिख विरोधी दंगे का मामला - राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ एक मामले में 21 जनवरी को फैसला सुनाने के लिए मामला सूचीबद्ध किया. यह मामला 1984 में सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ा है.