पहाड़ों पर भर-भरकर पड़ेगी बर्फ, बारिश के बाद लौटेगी ठंड; 21 जनवरी के बाद सर्दी बरपाएगी कहर
Advertisement
trendingNow12610157

पहाड़ों पर भर-भरकर पड़ेगी बर्फ, बारिश के बाद लौटेगी ठंड; 21 जनवरी के बाद सर्दी बरपाएगी कहर

Weather Updates: पिछले दो दिनों से मौसम अच्छा रहा, रविवार और सोमवार को दिनभर बेहतरीन धूप छाए रहने से लोगों को राहत मिली, हालांकि ये राहत अब खत्म होने वाली है. क्योंकि 21 जनवरी के बाद से कई राज्यों में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. 

पहाड़ों पर भर-भरकर पड़ेगी बर्फ, बारिश के बाद लौटेगी ठंड; 21 जनवरी के बाद सर्दी बरपाएगी कहर

Weather Updates: जबरदस्त ठंड, कोहरे और शीतलहर के बीच लोगों को बड़ी राहत मिली है. पिछले दो दिनों से मौसम ने मिज़ाज बदले हुए हैं और बेहतरीन धूप भी खिल रही है. हालांकि सुबह और शाम को थोड़ी ठंड का एहसास होता है लेकिन दिनभर अच्छी धूम होने की वजह से बाकी चीजें आसान हो जाती हैं. मंगलवार की सुबह भी एक बार फिर से मौसम पिछले दिनों जैसा ही दिखाई दिया. IMD के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 

वहीं अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश की अलर्ट भी जारी है. कश्मीर की बात करें तो डोडा और गुलमर्ग बर्फ की सफेद चादरों से ढक गया है. गुलमर्ग का तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड रहा. जबकि श्रीनगर में -2 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में भी भारी बर्फबारी हो रही है. सोमवार को खराब मौसम के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट से लगभग 5 फ्लाइट्स कैंसिल भी हुई हैं. कश्मीर में अगले 24 घंटे और बर्फबारी की संभावना जाहिर की गई है. 

दिल्ली में बारिश की संभावना

मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में ज्यादा से ज्यादा तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और कम से कम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हालांकि 22 और 23 जनवरी बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है. बारिश के बाद एक बार फिर ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है. जिसेक बाद सप्ताह के बाकी दिनों में कोहरा छाया रह सकता है.

उत्तर प्रदेश का मौसम 

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर आज के बाद यानी 21 जनवरी के बाद से मौसम में बदलाव की आशंका जाहिर की गई है. उत्तर प्रदेश में भी 21 और 22 जनवरी को बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाओं के साथ गलन का मौसम एक बार फिर दस्तक देगा. ये ना सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बल्कि पूर्वी यूपी में भी देखने को मिलेगी. इस दौरान कहीं-कहीं घना या मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. 

हरियाणा पंजाब का मौसम

पंजाब और हरियाणा की बात करें तो यहां घना कोहरा बना रहने की आशंका है. पंजाब के जालंधर, फरीदकोट और बठिंडा जैसे जिलों के लिए घने कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. पटियाला और लुधियाना में कम से कम तापमान 4 डिग्री और 6 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया. हरियाणा में भी अगले 24 घंटों के अंदर बारिश का अनुमान है. पानीपन, सोनीपत, हिसार जैसे जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news