Trending Photos
Maharashtra Politics Live Update: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में स्पीकर के चुनाव के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए शिवसेना (Shiv Sena) के विधायक राजन साल्वी (Rajan Salvi) ने महा विकास आघाड़ी (MVA) के प्रत्याशी के रूप में शनिवार को नामांकन दाखिल किया था. इस पद के लिए चुनाव आज (3 जुलाई को) हुआ. वहीं दूसरी तरफ पहली बार विधायक बने बीजेपी (BJP) नेता राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने इस पद के लिए शुक्रवार को नामांकन किया था. बता दें कि राहुल नार्वेकर, मुंबई की कोलाबा विधानसभा के विधायक हैं, जबकि राजन साल्वी, रत्नागिरी की राजापुर विधानसभा से विधायक हैं. विधानसभा स्पीकर चुनाव में राहुल नार्वेकर की जीत हुई है.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए लिए आज (रविवार को) वोटिंग हुई. वहीं, नवनिर्वाचित सीएम एकनाथ शिंदे 4 जुलाई को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. शिंदे की कैबिनेट में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री हैं. वहीं, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन का हिस्सा हैं. गौरतलब है कि शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण इन तीनों पार्टियों की सरकार बीते बुधवार को गिर गई थी. फिर इसके अगले ही दिन एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया था.
इसके अलावा अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी के नेता के पद से हटाए जाने पर रिएक्शन देने हुए बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि वे इसका कानूनी रूप से जवाब देंगे, लेकिन उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या वह महाराष्ट्र के लोगों का अपमान कर रहे हैं या नहीं. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कथित तौर पर 'पार्टी विरोधी' गतिविधियों में शामिल होने के लिए एकनाथ शिंदे को 'शिवसेना नेता' के पद से हटा दिया.