MP Election: इस हॉट सीट पर वोट मांगने पहुंचे अमित शाह, कांग्रेस के इन नेताओं पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1959300

MP Election: इस हॉट सीट पर वोट मांगने पहुंचे अमित शाह, कांग्रेस के इन नेताओं पर साधा निशाना

MP Election News: गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो खेमों के बीच में है. एक खेमा है परिवारवादी कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में कांग्रेस तीन परिवारों से शासन करना चाहती है. 

MP Election: इस हॉट सीट पर वोट मांगने पहुंचे अमित शाह, कांग्रेस के इन नेताओं पर साधा निशाना

MP Assembly Election: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में भाजपा के सीनियर लीडर लगातार रैलियां और चुनावी सभाओं को संबोधित करने प्रदेश की अलग-अलग विधनसभा सीटो में पहुंच रहे हैं. विंध्य की सबसे खास सीट देवतलाब में मंगलवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.
 
गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो खेमों के बीच में है. एक खेमा है परिवारवादी कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में कांग्रेस तीन परिवारों से शासन करना चाहती है. एक तो कमलनाथ और नकुलनाथ, कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

शाह ने कांग्रेस पर निशाना
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए ग्रहमंत्री अमित शाह ने कहा, "दिग्विजय सिह बंटाधार और उनके बेटे जयवर्धन सिंह और तीसरा सोनिया जी और राहुल बाबा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. जो पार्टी अपने बेटो के लिए राजनीती में है वो पार्टी आपका भला कर सकती है क्या." इंडिया गठबन्धन को लेकर अमित शाह ने कहा, "10 सालों तक केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी. सोनिया गंधी मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. मनमोहन सिंह के 10 साल के शासन में कमलनाथ आप जवाब दीजिए कितने रुपए अपने मध्य प्रदेश को ग्रांट के रूप में दिए."

क्यों खास है देवतालाब सीट
देवतालाब विधानसभा सीट पर 2008 से लगातार बीजेपी विधायक गिरिश गौतम का कब्जा है. लागातार जीत हासिल करने के चलते पिछली बार 2018 के चुनाव के बाद गिरिश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष का पद सौंपा गया, जिसके यह सीट प्रदेश की हॉट सीट बन गई है. भाजपा ने एक बार फिर गिरिश गौतम ने भरोसा जताया और चुनावी मैदान पर उतारा. इस इस बार देवतालाब विधानसभा सीट पर काका और भतीजे के बीच चुनावी दंगल देखा जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस ने सियासी दावोपेंच चलकर गिरिश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम टिकट देकर चुनावी मैदान पर उतारा है और अब दोनों के बीच सियासी टक्कर देखी जा रही है.

Trending news