Sabalgarh Chunav Result 2023: यहां बीजेपी की सरला के सामने कांग्रेस के बैजनाथ, देखें महा-मुकाबला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1930688

Sabalgarh Chunav Result 2023: यहां बीजेपी की सरला के सामने कांग्रेस के बैजनाथ, देखें महा-मुकाबला

Sabalgarh Vidhan sabha Chunav Result 2023:  मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से पुराने चेहरे पर ही दांव लगाया है. बीजेपी से सरला रावत मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक बैजनाथ कुशवाहा पर भरोसा जताया है. सबलगढ़ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलता यहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ बीएसपी भी प्रभावी भूमिका में रहती है.

 

Sabalgarh Chunav Result 2023: यहां बीजेपी की सरला के सामने कांग्रेस के बैजनाथ, देखें महा-मुकाबला

Sabalgarh Vidhan sabha Chunav Result : मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से पुराने चेहरे पर ही दांव लगाया है. बीजेपी से सरला रावत मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक बैजनाथ कुशवाहा पर भरोसा जताया है. सबलगढ़ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलता यहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ बीएसपी भी प्रभावी भूमिका में रहती है.

कौन हैं सरला रावत?
सबलगढ़ विधानसभा में भाजपा ने सरला रावत को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व विधायक की बहू हैं. मेहरबान सिंह रावत के स्वर्गवासी हो जाने के बाद पिछले चुनाव यानी 2018 में भी बीजेपी ने उनकी पुत्रवधू सरला रावत को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन जनता के आक्रोश का खामियाजा सरला रावत को उठाना पड़ा और वे भी बुरी तरह चुनाव हार गईं.

कौन है बैजनाथ कुशवाह
58 साल के बैजनाथ कुशवाहा 1994 में जिला पंचायत सदस्य बने थे.  पहला विधानसभा चुनाव 2003 में लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2014 में सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा. 2018 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने. 2018 के घोषणा पत्र के मुताबिक कुल संपत्ति कुल 1 करोड़ के करीब थी. बीए एलएलबी में ग्रेजुएशन किया है. 2 केस दर्ज थे. 

2018 के नतीजे 
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक मेहरबान सिंह रावत की बहू सरला रावत को टिकट दिया था. लेकिन वह तीसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस के बैजनाथ कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी के लाल सिंह केवट को 8,737 वोटों के अंतर से हराया था. बैजनाथ सिंह को 54,606 वोट और लाल सिंह को 45,869 वोट मिले थे, जबकि सरला रावत 45,100 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

Trending news