MP Election: उमा भारती ने थामी प्रचार की कमान; इधर, टीमकगढ़ में राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1959428

MP Election: उमा भारती ने थामी प्रचार की कमान; इधर, टीमकगढ़ में राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना

Madhya Pradesh Election News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव कस्बे में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. दूसरी ओर टीकमगढ़ जिले में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया. 

MP Election: उमा भारती ने थामी प्रचार की कमान; इधर, टीमकगढ़ में राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव कस्बे में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उमा भारती ने चूहा व ऊंट का किस्सा सुनाते हुए कहा, "इस परिवार को भी वैसा ही अहंकार हो गया था कि सत्ता उनके परिवार से कभी जानें वाली नहीं है. उन्हें भ्रम हो गया था कि वे तो राजा हैं और वे राज घराने के लोग हैं." 

उमा भारती ने आगे बढ़ते हुए कहा, "इसी अहंकार में उन्होंने नेशनल हेराल्ड का पैसा इधर से उधर कर दिया और राजीव गांधी संग्रहालय के नाम पर जो घोटाला किया उसी के कारण आज राहुल और सोनिया गांधी जमानत पर बाहर हैं. आज मोदी सरकार को दस वर्ष हो गए हैं पर आज तक किसी मंत्री पर घोटाले का कोई आरोप आपने नहीं सुना होगा." उमा भारती ने प्रदेश के प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "शिवराज जी से कोई झगड़ा नहीं है. हम दोनों भाईबहन एक है. वही उमा भारती ने जोर देकर कहा कि वे 24 का चुनाव हर हाल में लड़ेंगी." 

राहुल गांधी ने की जनसभा
दूसरी ओर टीकमगढ़ जिले में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया. खरगापुर विधानसभा में राहुल गांधी ने कहा, "देश में दो तरह की सरकार होती है एक जो कि सारा का सारा काम सूटबूट बालों व अरबपतियों के लिये करती है एवं दूसरी कांग्रेस पार्टी की सरकार जो किसानों के लिये, मजदूरों के लिये, छोटे व्यापारियों के लिये, मछुआरों के लिये व युवाओं के लिये काम करती है. अब आपके सामने निर्णय है कि आपकों कौन सी सरकार चुननी है." 

केंद्रीय मंत्री के बेटे के वीडियो पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "अब ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स कहां गई." उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापम स्केम हुआ. एक करोड़ युवाओं का नुकसान हुआ. 40 लोगों की मौत हुई. नरेन्द्र मोदी जी ने कोई एक्शन नहीं लिया. शिवराज सिंह जी ने कोई एक्शन नहीं लिया. देश में मध्यप्रदेश पहला प्रदेश है, जहां पर मरे हुये लोगों का इलाज अस्पताल में होता है. यहां एमबीबीएस की सीटें बिकती हैं. पटवारी स्केम होता है." 

Trending news