महाकुंभ पर मध्य प्रदेश में सियासत, नेता प्रतिपक्ष ने दिया CM को जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640892

महाकुंभ पर मध्य प्रदेश में सियासत, नेता प्रतिपक्ष ने दिया CM को जवाब

MP News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर मध्य प्रदेश सियासत जारी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं पर कुंभ में नहीं जाने को लेकर निशाना साधा. वहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम का बयान का जवाब दिया.

महाकुंभ पर मध्य प्रदेश में सियासत, नेता प्रतिपक्ष ने दिया CM को जवाब

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के कुंभ में कांग्रेस के नेताओं के नहीं जाने बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पलटवार किया. सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता कुंभ स्नान करने गए. आज कर्नाटक के डिप्टी सीएम गए थे. कांग्रेस के कई सांसद, विधायक और नेता कुंभ स्नान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जो आरोप लगाए वो बेबुनियाद हैं.

सिंघार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री किस वर्ग की बात कर रहे हैं वह स्पष्ट करें. एमपी में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलता है यानी उसके साथ सभी वर्ग नहीं है. मुख्यमंत्री ध्रुवीकरण की राजनीति न करें. बीजेपी के नेता जब कुंभ जाते हैं तो कैमरे लेकर जाते हैं. कैमरे की राजनीति न करें जनता की राजनीति करें.

कांग्रेसियों के भाग्य में कुंभ नहाना नहीं: CM
देवास में लाड़ली बहना के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कभी गरीबों का भला नहीं किया, जबकि हम हर गरीब के जीवन में बेहतरी कैसे आए इसके लिए हमारी सरकार 24 घंटे काम कर रही है. मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने के संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं. साथ ही कुंभ स्नान को लेकर भी सीएम डॉ. यादव ने कुंभ स्नान में न जाने पर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा और कहा उन लोगों को कुंभनहाने में शर्म आती है, क्योंकि महाकुंभ में स्नान करना उनके भाग्य में नहीं है.

Trending news