Chhattisgarh: विधायक की खुलेआम धमकी, जो BJP का साथ नहीं देगा... उसका काम नहीं करूंगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640424

Chhattisgarh: विधायक की खुलेआम धमकी, जो BJP का साथ नहीं देगा... उसका काम नहीं करूंगी

Shakuntala Porte controversial Statement: प्रतापुर की विधायक शकुंतला पोर्ते का एक धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रही हैं कि जो भी निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी का साथ नहीं देगा, मैं उसका काम नहीं करुंगी.

Chhattisgarh: विधायक की खुलेआम धमकी, जो BJP का साथ नहीं देगा... उसका काम नहीं करूंगी

MLA Shakuntala Porte Threatened: छत्तीसगढ़ में कल यानी 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाना होना है. इससे पहले सूरजपुर जिले की प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला पोर्ते का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला विधायक शकुंतला पोर्ते मंच से भाषण के दौरान निर्दलीय प्रत्याशियों को धमकी देती नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में  शकुंतला पोर्ते स्पष्ट रूप से कह रही हैं कि  “जो भी निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा का साथ नहीं देगा, मैं उसका कोई काम नहीं करूंगी."

भारतीय जनता पार्टी को मानती हूं मां
मंच से भाषण के दौरान निर्दलीय प्रत्याशियों को धमकी देते हुए विधायक पोर्ते ने कहा कि जो भी निर्दलीय प्रत्याशी खड़े हैं. आज भी समय है बता दीजिए. शकुंतला पोर्ते ने कहा है कि अपने अपने नाम वापस लेके भारतीय जनता पार्टी के लिए घूमना काम करना शुरू कर दे. वरना मेरे पास कोई जुगाड़ नहीं बचेगा. क्योंकि मैं अपनी मां को बहुत मानती हूं. जिसने मुझे जन्म दिया. दूसरी मां हैं देवी दुर्गा मां देवी महामाया समस्त देवी मां जिनकी मैं नित्य पूजा करती हूं. इसके बाद तीसरा अगर कोई मां है मेरे लिए तो भारतीय जनता पार्टी है और मां के साथ गद्दारी करने वालों को मैं बिल्कुल माफ नहीं करुंगी. 

देखिए वीडियो

किसी की बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
शकुंतला पोर्ते ने निर्दलीय प्रत्याशियों को धमकी देते हुए कहा कि किसी की बदमाशी बर्दाशत नहीं की जाएगी. कल के दिन वो मेरे पास समस्या लेकर नहीं आएंगे कि मेरा समस्या सुन लें. क्योंकि एक एक पल की खबर विधायक को होती है. एक भी गलत कदम उठाएंगे मेरे पास सूचना पहुंचेगी. और मेरा मैं नहीं जानती कि भविष्य में क्या होगा. भविष्य में मैं चुनाव जीतूंगी या नहीं इसकी चिंता मुझे नहीं है. मैं वर्तमान में जीना चाहता हूं और आज का वर्तमान यही है कि आप सभी को मिलकर जरही नगर पंचायत में कमल फूल के छाप को जीताना है. आप प्रत्याशी को मत देखिए. प्रत्याशी कोई भी हो. प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है. आप कमल फुल छाप की ओर देखिए और अगर आप वास्तव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यर्ता हैं तो बीजेपी के प्रत्याशी को जीताइए. 

विधायक के बयान की निंदा
सोशल मीडिया पर वायरल हो प्रतापुर विधानसभा के विधायक शकुंतला पोर्ते का यह वीडियो जरही नगर पंचायत का बताया जा रहा है, जहां विधायक पोर्ते एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं. इसी दौरान वे निर्दलीय प्रत्याशियों को धमकी देती हुई नजर आ रही हैं. विधायक शकुंतला पोर्ते के इस वीडियो के बाद से राजनीति गरमा गई है. निर्दलीय प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने विधायक के इस बयान की कड़ी निंदा की है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने विधायक पर लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव की वोटिंग कल, जानिए बूथ से लेकर EVM तक की पूरी जानकारी

Trending news