अभी मत जाइए महाकुंभ! जबलपुर, कटनी, रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी जाम, लोग हो रहे परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2639855

अभी मत जाइए महाकुंभ! जबलपुर, कटनी, रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी जाम, लोग हो रहे परेशान

MP News: महाकुंभ में जाने के लिए कटनी, जबलपुर रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. हजारों वाहन फंसे हुए हैं. श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

अभी मत जाइए महाकुंभ! जबलपुर, कटनी, रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी जाम, लोग हो रहे परेशान

Jabalpur Katni Rewa Prayagraj Road Jam: प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे समापन की ओर बढ़ रहा है, स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है. जबलपुर, कटनी और रीवा से प्रयागराज जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लगा हुआ है. दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. रविवार को भी जबलपुर, कटनी, सतना और रीवा में भीषण जाम है. जिसके चलते प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस के जवान हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटरी पर सो रहा था युवक, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, फिर जो हुआ... देखिए खौफनाक मंजर

10 किलोमीटर तक लंबी कतारें
दरअसल महाकुंभ में स्नान करने जा रहे लाखों श्रद्धालुओं की वजह से रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है. करीब 10 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. जाम में फंसने से कई श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एमपी-यूपी बॉर्डर पर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. इसमें 5 हजार से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं. वहीं जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर पहले सिहोरा जबलपुर मार्ग पर 11 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन की टीम महाकुंभ जाने वाले वाहनों को कटनी, मैहर, सतना, रीवा और चाकघाट समेत कई जगहों पर रोक रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि प्रयागराज जाने वाले रास्ते में जाम लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: खत्म हुआ लाड़ली बहनों का इंतजार, आज सीएम मोहन यादव भेजेंगे पैसा; जानिए अपेडट

मैहर में भी भारी जाम
गौरतलब है कि प्रयागराज में बढ़ती भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है. प्रशासन जाम में फंसे श्रद्धालुओं को घर वापस जाने की सलाह दे रहा है. एसपी मैहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एसपी मैहर ने मैहर में कल से जाम में फंसे श्रद्धालुओं को वापस जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में सुविधाजनक स्थान पर चले जाएं. नहीं तो परेशानी और बढ़ने वाली है. हो सके तो घर वापस लौट जाएं. एसपी मैहर के ऐलान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई है। इसलिए वहां वाहनों की नो एंट्री के चलते मैनहर के एनएच 30 पर वाहनों को रोकने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news