महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु कृपया घर लौट जाएं...! मैहर में लगा लंबा जाम, हाईवे पर लगी भारी भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2639464

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु कृपया घर लौट जाएं...! मैहर में लगा लंबा जाम, हाईवे पर लगी भारी भीड़

Maha Kumbh News: प्रयागराज की बढ़ती भीड़ प्रशासन के लिये चुनौती बनती जा रहा है. जाम में फंसे श्रद्धालुओं को प्रशासन वापस घर जाने की सलाह दे रहा है. एसपी के मैहर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.  

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु कृपया घर लौट जाएं...! मैहर में लगा लंबा जाम, हाईवे पर लगी भारी भीड़

Prayagraj Maha kumbh News: प्रयागराज की बढ़ती भीड़ प्रशासन के लिये चुनौती बनती जा रहा है. जाम में फंसे श्रद्धालुओं को प्रशासन वापस घर जाने की सलाह दे रहा है. एसपी के मैहर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. कल से मैहर के जाम में फंसे श्रद्धालुओं को मैहर एसपी ने वापस जाने की नसीहत दी है. कहा कि प्रयागराज में भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में सुविधा वाली जगह पर चले जाएं. वरना परेशानी और बढ़ने वाली है. अगर सम्भव हो तो घर लौट जाएं. मैंहर एसपी के अनाउंसमेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया मर जमकर वायरल हो रहा है.

हाइवे में फिर से रोके जा रहे वाहन, बैरिकेटिंग लगाई गई
प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है. लिहाजा वहां वाहनों की नो एंट्री हो जाने से मैंहर के एनएच 30 में वाहनों को रोके जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. पुलिस के जवान खरमसेड़ा के पास प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं. इससे हाइवे पर भी वाहनों की लगभग 3 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई है. 

मां शारदा की नगरी मैहर में भीड़
प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं. टीआई के पी त्रिपाठी ने बताया कि वाहनों को रोक रोक के रवाना किया जाएगा, ताकि यातायात का इकट्ठा लोड न बढ़े. उधर, हाइवे पर वाहन रोके जाने की वजह से मां शारदा की नगरी मैहर में भक्तों की भीड़ फिर बढ़ने का अनुमान है. इसको ले कर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं मैहर पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं से घर वापस जाने की अपील कर रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

महाकुंभ में भारी भीड़
रविवार होने के कारण महाकुंभ मेला क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ है. लोग कई किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं. गाड़ियों का जाम भी शहर भर में लगा हुआ है, लेकिन लोगों में उत्साह की कमी नहीं है. उनका कहना है कि भले ही कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं जाम में फंसे हैं लेकिन संगम में स्नान करके सारी थकान उतर गई है. देश के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे है. चाहे वह प्रयागराज हाईवे हो या फिर रायबरेली हाईवे, दोनों हाईवे पर श्रद्धालुओं के वाहनों का लंबा जाम लग रहा है.

Trending news