Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनावी शोर, अंतिम दिन प्रचार के लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2638899

Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनावी शोर, अंतिम दिन प्रचार के लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज रात को नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा. चुनावी प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियां पूरे दमखम से प्रचार में लगी हुई हैं.

Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनावी शोर, अंतिम दिन प्रचार के लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत

CG Nagariya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में अब केवल दो दिन बचे हैं. आज नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता आज चुनावी प्रचार के लिए पूरी ताक झोंक दी है. प्रत्याशी आज रात 12 बजे तक ही प्रचार प्रसार कर सकेंगे. इसके बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा.  

दरअसल, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 10 निगम में चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए 11 फरवरी को मतदाना होना है. ऐसे में आज रात को चुनावी प्रचार थम जाएगा.  रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे. वहीं. प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. आज आखिरी दिन जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अलग-अलग निकायों में प्रचार करने पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल भऊी अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्‍याशियों के लिए प्रचार प्रसार पर निकल गए हैं. 

जानिए कहां रहेंगे सीएम साय
नगर निगम में चुनाव की वोटिंग के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता पूरे दमखम के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग में दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 तक चुनावी प्रचार में रहेंगे. इस दौरान वे महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार एवं पार्षद प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. यहां वे बस स्टैंड से महाराजा चौक तक रोड शो करेंगे.

कहां रहेंगे भूपेश बघेल
नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारी में रहेंगे. यहां वह नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रामप्यारी थनेश पटेल और नगर पंचायत पाटन में लक्ष्मी नारायण पटेल के लिए रोड शो एवं सभाएं करेंगे.

नगरीय निकया चुनाव एक नजर में...
बता दें कि 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत समेत कुल 173 नगरीय निकायों में मतदान होना है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पीर कर ली गई है. 11 फरवरी को मतदान EVM के जरिए होगा. इस चुनाव में 10,069 प्रत्याशियों  के भाग्य का फैसला होगा. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news