MP Board Exam: 10वीं-12वीं में फेल छात्रों को फिर मिलेगा परीक्षा देने का मौका, जानिए कब होगा एग्जाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640013

MP Board Exam: 10वीं-12वीं में फेल छात्रों को फिर मिलेगा परीक्षा देने का मौका, जानिए कब होगा एग्जाम

mp news: न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत एमपी के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में फेल होने के बाद भी पास होने का दूसरा मौका दिया जाएगा. supplement एग्जाम को हटा कर दो मेन एग्जाम कराने की योजना है. ये फैसला 2024-2025 की परीक्षा से लागू किया जा रहा है.

 

mp board exam 2025

mp board exam: Madhya Pradesh Board of Secondary Education ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे  बच्चों के थोड़ी राहत मिलेगी. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से अब supplement एग्जाम देने के नियम को खत्म किया जा रहा है. बच्चे अब supplement एग्जाम देने की जगह दो मेन एग्जाम देंगे.  दूसरा एग्जाम फेल हुए बच्चों के लिए कराया जाएगा. 

क्या है पूरी खबर 
दरअसल, बोर्ड एग्जाम में जो स्टूडेंट्स फेल हो जाते हैं या जिनके अच्छे मार्कस नहीं आते या फिर किसी कारणवश स्टूडेंट एग्जाम नहीं दे पाता, उन बच्चों को supplement एग्जाम देने को कहा जाता था. लेकिन अब नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत supplement एग्जाम देने के नियम को खत्म किया जा रहा है और दो मेन एग्जाम को कन्डक्ट कराने का फैसला लिया गया है.

जुलाई में होगा दूसरा एग्जाम
इस एग्जाम को supplement एग्जाम  की जगह पर कराया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर 24 फरवरी से बोर्ड एग्जाम कराने की घोषणा की है. बता दें कि, इस परिक्षा की रिजल्ट आने के बाद ही जुलाई में दूसरा एग्जाम कन्डक्ट कराया जाएगा. दोनों कराए गए मेन एग्जाम में सब्जेक्ट में आए अच्छे नंबरों के आधार पर ही स्टूडेंट्स की मेन मार्क लिस्ट तैयार की जाएगी. दो मेन एग्जाम का मॉडल गुजरात और छत्तीसगढ़ में पिछले साल से ही लागू हो चुका है. हर साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं.

दो सब्जेक्ट में फेल होने पर भी दे सकते हैं एग्जाम
पहले एक सब्जेक्ट में फेल होने पर स्टूडेंट को supplement एग्जाम में बैठने की अनुमती होती थी. लेकिन इस नए मॉडल के जरिए बच्चा अगर अपने बोर्ड एग्जाम में दो या दो से ज्यादे सब्जेक्ट में फेल करता है या कम नंबर आते हैं तब भी उसे जुलाई में हेने वाले दूसरे एग्जाम में बैठने की अनुमती दी जाएगी. स्टूडेंट चाहे तो सभी सब्जेक्ट की परीक्षा दोबारा से दे सकता है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news