MP News: मुस्लिम समाज की शादियों में बैंड-डीजे पर लगी रोक, बजाया तो लगेगा भारी जुर्माना!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2639903

MP News: मुस्लिम समाज की शादियों में बैंड-डीजे पर लगी रोक, बजाया तो लगेगा भारी जुर्माना!

Ban On Band Music And DJ In Muslim Weddings Morena: मुरैना के सलबढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने शादी में डीजे और बैंड बजाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि अगर मुस्लिम समाज के लोग शादियों में डीजे बजाते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. 

MP News: मुस्लिम समाज की शादियों में बैंड-डीजे पर लगी रोक, बजाया तो लगेगा भारी जुर्माना!

Ban On Band Music And DJ In Muslim Weddings Morena: घर-परिवार में शादी-विवाह में बैंड बाजा या डीजे ना बजे तो मजा नहीं आता. बिना बैंड और डीजे का शादी अधूरा लगता है. लेकिन इसके उलट मुस्लिम समुदाय में कुछ लोग शादियों में बैंड बाजे से ऐतराज करते हैं और वे इसे कुरीती मानते हैं. इस समाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए मुरैना जिले के सलबगढ़ के मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने शादी-विवाह में बैंड बाजे और डीजे बजवाए जाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर उनकी तरफ से जुर्माना लगाया जाएगा और शादी के दौरान काजी निकाह नहीं पढ़ाएंगे.

मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला
दरअसल, मुरैना जिले के सबलगढ़ मुस्लिम समाज की विकास और बुराई को रोकने के लिए पांच तहसीलों के प्रमुखों की मीटिंग संपन्न हुई. यह मीटिंग बेनीपुरा मस्जिद में संपन्न हुई. जिसमें मुस्लिम समाज में फैली बुराई एवं समाज के विकास के लिए बात की गई. इस दौरान मुस्लिम समाज की शादियों में बैंड बजवाने, डीजे, ढोल, ताशे के ऊपर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि अगर कोई  समझाइश के बाद भी नहीं मानता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा.

नहीं मानने पर लगेगा भारी जुर्माना
मुस्लिम समाज में किसी भी लड़के या लड़की की शादी में बैंड बाजा डीजे यदि बजवाता है तो सबलगढ़ के काजी या कहीं और के काजी निकाह नहीं पढ़ाएंगे. यदि कोई निकाह में आता है तो निकाह पढ़ाने वाले पर जुर्माना किया जाएगा. अगर कोई लड़की या लड़की वाला बैंड डीजे बजवाता है तो उसे पहले एक दो बार समझाया जाएगा. उसके बाद भी यदि वह नहीं मानता तो एक भारी जुर्माना किया जाएगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि जो मुस्लिम शादी में बैंड डीजे बजवाता है, उसके कार्यक्रम में कोई भी मुस्लिम समाज के लोग खाना खाने नहीं जाएंगे.

सर्व सहमति से लिया गया निर्णय
इस निर्णय में मुख्य रूप से शहर काजी कलीमुद्दीन साहब, हाफिज बदरे आलम साहब, हाफिज इस्लाम साहब, कई हाफिज मुफ्ती कारी और शहर के सभी प्रमुख लोग मौजूद रहे. इस मीटिंग में लगभग डेढ़ सौ से दोसौ आदमी शामिल हुए. सभी ने यह निर्णय सर्व सहमति से लिया है. यह बात सबलगढ़, कैलारस वीरपुर, विजयपुर टैंटरा, झुंडपुरा, रामपुर एवं आसपास के गांव के लिए लागू रहेगा. इस मीटिंग में सभी मस्जिद के इमाम नमाजी शहर काजी शहर वासी और सभी जिम्मेदार लोगों ने अपनी सहमति जाहिर की गई है.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया मुरैना

ये भी पढ़ें- जेल में हुई दोस्ती, बाहर निकलते ही चाचा को बनाया निशाना, 700 किमी दूर पहुंचकर पुलिस ने किया खुलासा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news