जेल में हुई दोस्ती, बाहर निकलते ही चाचा को बनाया निशाना, 700 किमी दूर पहुंचकर पुलिस ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2639629

जेल में हुई दोस्ती, बाहर निकलते ही चाचा को बनाया निशाना, 700 किमी दूर पहुंचकर पुलिस ने किया खुलासा

mp news-खंडवा में एक चोर ने दूसरे चोर की मदद से अपने ही चाचा का ट्रैक्टर चोरी करा दिया. चोरी करने के बाद ट्रैक्टर को झांसी ले जाकर बेच दिया. दोनों आरोपियों की दोस्ती जेल में हुई थी. 

 जेल में हुई दोस्ती, बाहर निकलते ही चाचा को बनाया निशाना, 700 किमी दूर पहुंचकर पुलिस ने किया खुलासा

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के खंडवा में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां भतीजे ने अपने ही चाचा का ट्रैक्टर दोस्त से चोरी कराया. इसके बाद दोनों मिलकर उसे झांसी में बेच आए. लेकिन पुलिस 700 किलमीटर दूर जाकर चोरी का ट्रैक्टर वापस ले आई. दोनों आरोपी पेशेवर चोर हैं, उनकी दोस्ती जेल में हुई थी. 

 

6 फरवरी को ट्रैक्टर किसान के खलिहान से चोरी हो गया था. 

 

क्या है मामला

पूरा मामला खंडवा के कालमुखी का है, जहां किसान अमर सिंह गुर्जर ने कुछ महीने पहले ही खेती के लिए नया ट्रैक्टर लिया था. ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख रुपए है, वह ट्रैक्टर की किस्त अभी चुका रहे हैं. अमर सिंह का ट्रैक्टर खलिहान से चोरी हो गया था. उन्होंने धनगांव थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. 

 

भतीजा निकला नामी बदमाश

पुलिस ने चोरी के इस मामले में बारीकी से पूछताछ की तो पता चला की अमरसिंह का भतीजा बंटी गुर्जर नामी बदमाश है. जबसे उसके चाचा ने ट्रैक्टर खरीदा, तब से उसकी नीयत में खोट दिख रही थी. ट्रैक्टर चोरी हुआ तभी से वह लापता है. पुलिस ने किसान के भतीजे बंटी का कॉल डिटेल निकाला. जिससे एक इंदौर के आरोपी का पता लगा. धनगांव पुलिस ने आरोपी तरुण को इंदौर से गिरफ्तार किया, तरुण के सहारे पुलिस अकरम तक पहुंच गई. दोनों को इंदौर से गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें लेकर खंडवा आई. पूछताछ में दोनों ने पूरे मामले का खुलासा किया.

 

जेल में हुई थी दोस्ती

पुलिस को पता चला कि तरुण जो खंडवा के हरसूद का रहना वाला था और दोनों की काफी गहरी दोस्ती है. दोनों की दोस्ती खंडवा में जेल में हुई थी. इसके बाद जेल से छूटकर दोनों ने साथ मिलकर अपराध की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया. पुलिस को तरुण ने बताया की बंटी ने अपने ही चाचा का ट्रैक्टर चोरी कर लाकर तरुण को इसे ठिकाने लगाने के लिए दिया. साथ ही चोरी के ट्रैक्टर के लिए ग्राहक ढूंढने को भी कहा. तरुण ने चोरी के ट्रैक्टर को ठिकाने लगाने के लिए अकरण की मदद ली.

 

5 लाख में बेचा ट्रैक्टर

अकरम ने दोस्त की दी गई जिम्मेदारी को निभाया और दोस्त के लिए चोरी के ट्रैक्टर को बेचने के लिए ग्राहक भी ढ़ूंढ लिया. झांसी में उसने इमाम जाफर को यह ट्रैक्टर रातों-रात 5 लाख रुपए में बेच दिया. पुलिस पूछताछ में अकरम और तरुण ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. 

 

आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस की टीम झांसी पहुंची और आरोपी इमाम जाफर को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया. ट्रैक्टर और आरोपी अकरम को लेकर वापस खंडवा पहुंची. इस पूरे मामले के तीनों आरोपियों अकरम, तरुण और इमाम जाफर को गिरफ्तार करने के बाद खंडवा न्यायालय में इन्हें पेश किया गया. जहां न्यायालय ने चोरी की सामग्री खरीदने वाले आरोपी इमाम जाफर को जेल भेज दिया. 

 

यह भी पढ़े-कपड़े उतरवाए.. फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप, वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ महीने तक की वारदात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news