Chhattisgarh News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से वापस घर आ रहे बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर के अलावा केशपाली गांव के रहने वाले हैं.
Trending Photos
CG News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से वापस घर आ रहे बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ने घायलों से बातचीत करके उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई है.
रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर के अलावा केशपाली गांव के एक दर्जन से भी अधिक लोग प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में नहाने गए थे. वे बोलेरों में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान जब वे उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले दरनखाड के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरों को जोरदार ठोकर मार दी.
इन लोगों की हुई मौत
इस घटना में मौके पर ही लक्ष्मीबाई 30 साल, अनिल प्रधान 37 साल, ठाकुर राम यादव 58 साल के अलावा रूकमणी 56 साल की मौत हो गई. वहीं घायलों में राजकुमार यादव 33 साल, दीलीप देवी 58 साल, अभिषेक यादव 06 साल, अहान 4 साल, योगीलाल 36 साल, हर्षित यादव ढाई साल के अलावा सुरेन्द्री देवी 32 साल शामिल है.
सुबह 6 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और टेलर में आमने-सामने की टक्कर हुई थी. इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें चार की मौके पर मौत हो गई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शी की माने तो सुबह लगभग 6 बजे प्रयागराज से वापस आ रही बोलेरो सामने से आ रही टेलर में टकरा गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से 6 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया.