Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जो सुबह से जारी है. नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ के जवान निकले थे. नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 31 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. साथ ही 2 जवान शहीद हो गए हैं और कुछ जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. डीआईजी कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनावी शोर, अंतिम दिन प्रचार के लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत
बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में चल रही है मुठभेड़
बता दें कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ मुठभेड़ चल रही है, जो सुबह से जारी है. अब तक 31 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है और ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका है. सुरक्षाबल पूरी ताकत के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.
रुक- रुक कर मुठभेड़ जारी
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के बाद छत्तीसगढ़ में लगने वाला है कुंभ, जानिए अब कहां होगा त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान
12 नक्सलियों के शव बरामद
नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए हैं. डीआईजी कमलोचन कश्यप ने पुष्टि की है. मुठभेड़ में 2 अन्य जवान घायल भी हुए हैं. दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है. सर्च ऑपरेशन जारी है.