Ujjanin News: 17 फरवरी से शिव नवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा के समय में बदलाव किया गया है. अब भोग आरती दोपहर 1 बजे होगी और संध्या पूजा दोपहर 3 बजे शुरू होगी.
Trending Photos
Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में 17 फरवरी से शुरू हो रहे शिव नवरात्रि महोत्सव के दौरान पूजा का समय बदल दिया गया है. भोग आरती का समय सुबह 10:30 बजे से बदलकर दोपहर 1 बजे कर दिया गया है और संध्या पूजा भी शाम 5 बजे की जगह दोपहर 3 बजे से होगी. महाशिवरात्रि महोत्सव के दिन विशेष पूजा और भस्म आरती का आयोजन किया जाएगा. मंदिर परिसर में विशेष सफाई और रंग-रोगन का काम चल रहा है. कोटितीर्थ कुंड और रुद्रयंत्र की भी सफाई की जाएगी. इस दौरान भगवान महाकाल के सिर पर विशेष मुकुट भी पहनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP Mahashivratri: 60 सालों बाद महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग, जानिए महाकाल के दरबार में कब शुरू होगी शिवनवरात्रि
यहां जानें पूरा शेड्यूल
भोग आरती का समय अब दोपहर 1 बजे और संध्या आरती दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया है, जो नौ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. महाशिवरात्रि के दिन रातभर भगवान महाकाल की पूजा महानिशा काल में विभिन्न प्रकार से होगी. 27 फरवरी को सुबह 4 बजे भगवान महाकाल को सप्तधान मुखारविंद पहनाकर उनके सिर पर सवा मन फल और फूलों से बना मुकुट रखा जाएगा. इसके बाद सुबह 11 बजे से सेहरा उतारने के बाद वर्ष में एक बार दोपहर में भस्म आरती होगी. भस्म आरती के बाद भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड ने दिया 50 हजार में SSC GD परीक्षा पास कराने का ऑफर, एग्जाम से पहले सॉल्वर का भंडाफोड़
बाबा महाकाल के दरबार में कब शुरू होगी शिवनवरात्रि
बाबा महाकाल के दरबार में शिवनवरात्रि का पर्व 17 फरवरी से प्रारंभ होगा. नव दिवसीय यह पर्व महाकाल के आंगन में मनाया जाता है. इस दौरान बाबा महाकाल अपने भक्तों को अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देते हैं. परंपरा के मुताबिक, 17 फरवरी को सुबह नैवेद्य कक्ष में भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन करने के बाद कोटितीर्थ कुंड के समीप श्री कोटेश्वर और रामेश्वर महादेव मंदिर में शिव पंचमी की पूजा के साथ शिवनवरात्रि की शुरुआत होगी. इस दौरान बाबा महाकाल नौ दिनों तक अपने भक्तों को अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!