रात में लड़की से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, खुली भाईयों की नींद तो पैर से लेकर तक तोड़ीं पसलियां, हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640815

रात में लड़की से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, खुली भाईयों की नींद तो पैर से लेकर तक तोड़ीं पसलियां, हुई मौत

mp news-ग्वालियर में 27 साल के युवक की तीन युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक रविवार रात में अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से मिलने उसके घर पर पहुंचा था. 

 

रात में लड़की से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, खुली भाईयों की नींद तो पैर से लेकर तक तोड़ीं पसलियां, हुई मौत

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. गंभीर हालत में युवक को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह दम तोड़ दिया. युवक शिवपुरी के बरऊआ गांव का रहने वाला था वह भितरवार में अपनी बहन के घर आया हुआ था. 

मृतक का नाम गवेन्द्र सिंह पाल था, तीन युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. 

बहन के घर आया था
गवेन्द्र सिंह पाल शिवपुरी में एक निजी फर्म में काम करता था. उसकी बहन की ससुराल ग्वालियर के भितरवार के सरवा गांव में है, जहां वो बचपन से आता-जाता था. दो दिन पहले भी वह अपने घर से बहन के घर जाने के लिए निकला था. रविवार रात को गवेन्द्र गंभीर हालत में बहन के ससुराल के पड़ोस में घर के बाहर मिला था. सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. 

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था
पुलिस ने बताया कि गवेंद्र का बहन के पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से अफेयर चल रहा था. रविवार रात को वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, तभी घर के लोग जाए गए. इसके बाद गजेंद्र, रतन और नरोत्तम तीनों भाईयों ने उसे बंधक बनाया और उसके साथ बेरहमी से पीटा. 

बुरी तरह से की मारपीट
गवेंद्र के भाई ने बताया ने गजेन्द्र बघेल के परिवार ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पीटते हुए घर के अंदर के गए. घर में ले जाकर डंडे, लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की.  पिटाई से गवेन्द्र के पैर से लेकर पसलियां तक टूट गईं, जब वह बेहोश हो गया तो उसे घर के बाहर लाकर सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद उसी के फोन से डायल 100 को सूचना दी गई. 

जमीन पर पड़ा रहा युवक 
गवेंद्र के भाई ने बताया कि रात को जब गवेंद्र को लेकर अस्पताल आए तो गंभीर हालत होने के बाद भी उसे बेड नहीं मिला. जब बेहोशी में हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर आईसीयू में लेकर गए. इलाज में लापरवाही बरतने के चलते उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ में है देश का अनोखा स्कूल, जहां छात्र गाय के लिए लेकर आते हैं रोटी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news