'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'....सागर में वेलेंटाइन डे से पहले हिंदुवादी संगठनों की धमकी, पोस्टर चस्पा कर दी गई चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640502

'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'....सागर में वेलेंटाइन डे से पहले हिंदुवादी संगठनों की धमकी, पोस्टर चस्पा कर दी गई चेतावनी

mp news-सागर में वेटेंटाइन डे से पहले हिंदुवादी संगठनों ने चेतावनी दी. शिव सेना और अन्य संगठनों ने शहर में पोस्टर चस्पा कर होटल रेस्टोरेंट मालिकों को भी चेतावनी दी है. 

 

'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'....सागर में वेलेंटाइन डे से पहले हिंदुवादी संगठनों की धमकी, पोस्टर चस्पा कर दी गई चेतावनी

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के सागर से बड़ी खबर है जहां वेलेंटाइन डे से पहले हिंदुवादी संगठनों और शिव सेना ने बड़ा कदम उठाते वैलेंटाइन डे का विरोध शुरू कर दिया है. शिव सेना ने विरोध करते हुए एक नारा भी दिया है, जहां मिलेंगे बाबू शोना तोड़ देंगे कोना कोना. इस नारे के साथ शिव सैनिकों ने शहर भर में उन लोगो को ताकीद किया है जो वेलेंटाइन डे का जश्न मनाते हैं. 

शिवसैनिकों ने शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, कैफे में पहुंचकर लिखित हिदायत भी दी है. 

तोड़फोड़ की दी चेतावनी
शिवसैनिको ने  होटल, क्लब, रेस्टारेंट, कॉफी-हाउस संचालको को हिदायत देते हुए चेतावनी भी दी कहा कि यदि उन्होंने ऐसी कोई भी पार्टी या आयोजन किया तो वो तोड़फोड़ औऱ नुकसान के लिए तैयार रहे. ये खुली चेतवानी लेकर शहर की सड़कों पर निकले हिंदुवादी नेताओ और कार्यकर्ताओं ने शहर भर के रेस्टारेंट और ऐसी जगहों पर जाकर जहां कपल पार्टियां होती है. उनसे मुलाकात की समझाया और कहा कि यदि वेलेंटाइन डे के दिन ऐसा कोई आयोजन हुआ तो खैर नहीं. 

कई जगह लगाए पोस्टर 
कई जगहों पर शिव सैनिकों ने स्टीकर और पोस्टर भी लगाये हैं. जिनमे ये रेस्तरां, कॉफी हाउस खास है जहां पार्टियां होने की उम्मीद ज्यादा है. इस स्टीकर में वेलेंटाइन डे से दूर रहने की सलाह और चेतावनी दी गई है.  इस मामले में शिव सैनिकों का कहना है कि इस दिन को युवक युवतियां मातृ पित्र दिवस के रूप मे मना सकते हैं.

मंदिरों में जाएं
धार्मिक रूप से इस दिन खुद को मन्दिरो में ले जा सकते हैं, लेकिन प्रेम के नाम पर अश्लीलता और फूहड़ता बर्दाश्त नही की जाएगी. शिव सैनिकों के मुताबिक 14 फरवरी को सुबह से ही कार्यकर्ता मैदान में रहेंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़े-पहले की अश्लील हरकतें, फिर किया दरवाजा लॉक, घबराईं नाबालिग छात्राओं ने चलती बस से लगा दी छलांग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news